IPL: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का संस्करण अपने चरम पर है. इस एडिशन में अब तक किसी भी टीम ने औपचारिक तौर पर अब तक प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बनाई है. ऐसे में आईपीएल 2025 (IPL 2025) के एडिशन के प्लेऑफ में पहुंचने की जंग अभी काफी रोमांचक नजर आ रही है.
इसी कड़ी में अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) के एडिशन में होने वाले प्लेऑफ के मुकाबले बारिश के चलते रद्द हो जाते है तो आपको क्या लगता है कि आईपीएल (IPL) की गवर्निंग काउंसिल किस टीम को विजेता के रूप में घोषित करेगी? अगर आप भी इस बारे में विस्तार से और नियम के अनुरूप जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.
अगर बारिश के कारण मुकाबले हुए रद्द तो क्या कहता है IPL का नियम
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के एडिशन के लिए बनाए गए नियम के अनुसार अगर आईपीएल के लीग स्टेज के मुकाबले रद्द हो जाते है तो ऐसे में मुकाबले में भाग लेने वाली दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिल जाता है लेकिन वही अगर आईपीएल 2025 के एडिशन के प्लेऑफ के मुकाबले रद्द हो जाते है तो पहले बोर्ड रिजर्व डे के दिन मैच को आयोजित करने का प्रयास करेगी.
वहीं अगर रिजर्व डे के भी दिन मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो जाता है तो ऐसे में बोर्ड उस मुकाबले में भाग लेने वाली टॉप टीम को आगे के लिए क्वालिफाई कर देगी. मान लीजिए एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई और बेंगलुरु के बीच में है और लीग स्टेज के बाद RCB तीसरे और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) चौथे पायदान पर है तो रिजर्व डे के दिन बारिश से मुकाबला रद्द होने पर क्वालीफायर 2 के लिए RCB क्वालीफाई कर लेगी.
अब तक कभी नहीं उस नियम से IPL चैंपियन का ऐलान
आईपीएल (IPL) का यह 18 सीजन खेला जा रहा है लेकिन पिछले 17 एडिशन में अब तक कभी भी IPl चैंपियन को इस नियम के तौर पर ट्रॉफी नहीं मिली है. साल 2023 का आईपीएल फाइनल एक मात्र ऐसा फाइनल मुकाबला है जिसमें DL मैथड के नियम के तौर रिजर्व डे का इस्तेमाल किया गया था. आईपीएल के उस एडिशन को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने अपने नाम गुजरात टाइटंस को मात देकर किया था.
19 से 15 मई के बीच में खेला जाएगा IPL का प्लेऑफ राउंड
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के एडिशन का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा वहीं इस एडिशन का पहला क्वालीफायर 19 मई को, पहला एलिमिनेटर 20 को और उसके बाद दूसरा क्वालीफायर 22 और फाइनल मुकाबला 15 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा.
यह भी पढ़े: वानखेड़े में दिखा Mitchell Marsh भयानक रूप, धोनी के अंदाज में स्टेडियम के बाहर भेजा गेंद