IPL 2025: केकेआर और आरसीबी के बीच हुए रोमांचक मुकाबले के साथ आईपीएल 2025 की शुरुआत हो गई है। इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 की शुरुआत 22 मार्च से हुई है। वहीं सीजन का फाइनल 25 मई को होने जा रहा है। इस सीजन 1 से 1 रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।
आईपीएल 2025 में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 12 डबल हेडर होंगे। यह मैच 13 अलग-अलग स्थानों पर होने वाले हैं। लेकिन क्या हो अगर किसी मैच के दौरान बारिश आ जाए और बारिश के वजह से मैच ना हो सके। तो उस मैच के लिए कोई रिजर्व डे होगा या नहीं। आइए इसके बारे में सारी बातें विस्तार से जानते हैं।
रिजर्व डे होगा या नहीं
बता दें कि आईपीएल सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 के किसी भी ग्रुप स्टेज मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। यानी अगर बारिश के वजह से या किसी अन्य कारण की वजह से मैच डे के दिन मैच नहीं हो सका। तो फिर कभी भी नहीं हो सकेगा। उस मैच में खेल रही दोनों टीमों को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
दोनों टीमों को घोषित कर दिया जाएगा विजेता
जी हां, अगर बारिश या किसी अन्य कारण की वजह से मैच डे के दिन मैच नहीं हो सका तो दोनों टीमों को विजेता घोषित कर दिया जाएगा और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएंगे। इससे टीमों को नुकसान हो होगा। लेकिन एक-एक अंक मिलने का फायदा भी होगा। हालांकि अगर बारिश समय सिमा के अंदर रुक जाती है तो कुछ ओवर्स का खेल देखने को मिल सकता है।
प्लेऑफ्स और फाइनल में होगा रिजर्व डे
बता दें कि आईपीएल 2025 के ग्रुप स्टेज के मैचों के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। लेकिन प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है। यानी उस दिन मैच का रिजल्ट नहीं आ पाने पर अगले दिन मैच करवाया जाएगा। ज्ञात हो कि मैच का रिजल्ट अनाउंस करने के लिए दोनों टीमों को कम से कम 5-5 ओवर्स खेलना जरूरी है। पांच ओवर के मैच के लिए कट-ऑफ टाइम रात 10:56 है। हालांकि सभी फैंस यही उम्मीद करेंगे कि किसी भी दिन बारिश न आए और टीमें अपने बल-बुते ट्रॉफी पर कब्ज़ा करें।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में धमाल मचाने को तैयार हैं ये 4 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी, IPL 2025 से कटाएंगे एशिया कप 2025 का टिकट