IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) अब अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ रहा है जहां अब टीमों के पास सीमित मैच ही बचे है और अभी भी कई टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के क्वालीफायर मैच 20 मई से शुरू होंगे और फाइनल मुकाबले 25 मई को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डेंस स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में खेला जायेगा।
भारत में ये मानसून का सीजन होता है और ऐसे में अगर इस मैच में अगर बारिश दखल दे देती है तो विजेता का निर्णय कैसे किया जाएगा इसको जानने के लिए फैंस काफी परेशान थे। तो चलिए जानते हैं अगर फाइनल मुकाबला में बारिश आती है तो कैसे विजेता का निर्धारण किया जाएगा।
IPL 2025 के फाइनल में रखा गया हैं रिजर्व डे
दरअसल अगर आईपीएल 2025 (IPL 2025) के फाइनल में बारिश आती है तो इसके लिए एक रिजर्व डे रखा गया है ताकि नतीजा निकल सकें। आईपीएल 2025 का फाइनल 25 मई को होना है और 26 मई को रिजर्व डे रखा गया है।
मैच संभव न होने पर शेयर होगी ट्रॉफी
वहीं अगर रिजर्व डे में भी बारिश हो जाती है तो भी कोशिश की जाएगी कि ओवर घटा के मैच पूरा किया जा सकें और अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर 5 ओवर का मैच ही कराया जा सकें और अगर वो भी नहीं होता है तो सुपर ओवर में नतीजा निकाला जा सकें और अगर ऐसा नहीं होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
रिजर्व डे पर गया था IPL 2023 का फाइनल
जैसे कि साल 2023 के आईपीएल फाइनल में देखने को मिला था जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच फाइनल मुकाबले में बारिश आई थी जिसके बाद वो अगले दिन रिजर्व डे में गया था और उस दिन भी मैच पूरा नहीं हुआ था बल्कि एक पारी के बाद ही पानी होने लगा था और अंत में कुछ ओवर घटने के बाद मैच शुरू हुआ था और चेन्नई की टीम ने रविन्द्र जडेजा के करिश्में की बदौलत मैच जीता था।
जब जडेजा ने अंतिम दो गेंदों में छक्का और चौका मारकर मैच जीता दिया था। ये आईपीएल इतिहास का सबसे लंबा फाइनल था जो लगभग 3 दिन तक चला था। ये फाइनल 28 में को होना था जिसका नतीजा 30 मई को निकला था।
Also Read: IPL 2025 MI vs LSG LIVE SCORE, 45th MATCH: लखनऊ को पहला झटका, बुमराह के शिकार बने एडेन मार्करम