WTC 2025-27: आईसीसी (ICC) आने वाले WTC 2025-27 के लिए एक बैठक कर सकती है। जिसमें वह नई बोनस अंक व्यवस्था पर विचार कर सकती है। इस बैठक में आईसीसी चेयरमैन जय शाह (Jay Shah) एक नियम लागू कर सकते हैं अगर उन्होंने इस नियम को लागू किया तो भारत समेत कई अन्य टीमों को इसका फायदा मिल सकता है।
बता दें यह बैठक अगले महीने अप्रैल में होने वाली है। दरअसल WTC 2025-27 चक्र में पहली टेस्ट सीरीज भारत और इंग्लैंड के बीच जून में खेली जाएगी।
जय शाह लागू कर सकते हैं यह नियम
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का अगला चक्र शुरु होने से पहले आईसीसी (ICC) इसकी एक बैठक कर सकती है। जिसमें वह अतिरिक्त बोनस अंक पर विचार कर सकती है। बता दें अप्रैल में होने वाले इस बैठक में अगले विश्व टेस्ट चैंपियंस ट्रॉफी में ऊची रैंकिंग वाली टीम को हराने पर जीत दर्ज करने वाली टीम को अतिरिक्त बोनस अंक दिए जा सकते हैं।
इस बात की जानकारी गुप्त सूत्रों के हवाले से मिला है। सूत्र ने बताया कि कुछ टीमों का मानना है कि उन्हें बड़ी टीम को हराने के बाद भी कोई उन्हें इसकाकोई फायदा नहीं होता है। उन्हें इसका कोई प्रतिफल तो अवश्य मिलना चाहिए।
भारत के पूर्व खिलाड़ी ने किया समर्थन
भारत के एक पूर्व खिलाड़ी ने भी इस बात का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो यह एक अच्छी पहल है। इस नियम के बाद टीमों को खेलने की प्रेरणा मिलेगी। साथ ही हमें रोमांचक मैच का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। साथ ही विदेशी जमीन पर जीत दर्ज करने वाली टीम को भी इसका फायदा मिलना चाहिए।
IND vs NZ ऐतिहासिक जीत के बाद भी NZ को नहीं मिले एक्सट्रा प्वाइंट
दरअसल पिछले साल न्यूजीलैंड ने एक ऐतिहासिक कारनामा किया था। किवी टीम ने भारत को उनके ही घर में क्लीन स्वीप करके एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी लेकिन उसका उन्हें कोई फायदा नहीं मिला। जबकि ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब भारत जैसी टीम को कोई टीम उनके ही घर में हरा पाए। इसके बावजूद न्यीजूलैंड को भी एक्ट्रा प्वाइंट नहीं दिया गया।
यह भी पढ़ें: IPL में सिर्फ पैसा लूटने आता है ये विदेशी खिलाड़ी, शुरूआती मैचों में रहता हिट, फिर हो जाता फ्लॉप