जय शाह (Jay Shah): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) अब इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) चेयरमैन मैन बन गए हैं। जिसके चलते अब जय शाह बहुत जल्द ही बीसीसीआई सचिव पद छोड़ सकते हैं। जय शाह 1 दिसंबर से आईसीसी चेयरमैन की कुर्सी पर बैठेंगे। जय शाह के चेयरमैन बनने से अब क्रिकेट को और भी आगे बढ़ते देखा जा सकता है।
बता दें कि, जय शाह आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले को रिप्लेस करेंगे। वहीं, अब खबर आई है कि, बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) को अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी रिप्लेस करने जा रहे हैं।
Jay Shah को रिप्लेस कर सकते हैं मोहसिन नकवी
बता दें कि, आईसीसी के नए चेयरमैन बनने के बाद अब बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) को यह पद छोड़ना पड़ेगा। जिसके चलते अब मोहसिन नकवी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। अब जय शाह की कुर्सी पर मोहसिन नकवी बन सकते हैं।
दरअसल, हम बात कर रहें एशियाई क्रिकेट कॉउन्सिल (ACC) के अध्यक्ष जय शाह ही हैं। लेकिन अब जय शाह को यह पद भी छोड़ना पड़ेगा। जिसमे चलते मीडिया रिपोर्ट्स से खबर आ रही है कि, एशियाई क्रिकेट कॉउन्सिल (ACC) के अध्यक्ष अब मोहसिन नकवी बन सकते हैं।
रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा
आईसीसी के चेयरमैन बनने के बाद से ही जय शाह को लेकर कई बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। जिसमें सबसे बड़ी खबर यह है कि, “इस साल के अंत में जब एसीसी (ACC) की बैठक होगी तो वह पुष्टि करेगी कि मोहसिन नकवी दो साल के कार्यकाल के लिए अगले अध्यक्ष होंगे।” यह खुलासा पीटीआई के एक सोर्स ने किया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि, मोहसिन नकवी का एसीसी का अध्यक्ष बनाना तय माना जा रहा है।
ICC चेयरमैन बनने के बाद क्या बोले जय शाह
बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) आईसीसी के चेयरमैन बनने के बाद काफी खुश हैं। क्योंकि, आईसीसी का चेयरमैन बनने के बाद जय शाह ने कहा कि, “मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में नामांकन से अभिभूत हूं। मैं क्रिकेट को और अधिक ग्लोब्लाइज़्ड करने के लिए आईसीसी टीम और हमारे सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”
उन्होंने आगे कहा कि, “हम एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं जहां कई प्रारूपों के सह-अस्तित्व को संतुलित करना, उन्नत प्रौद्योगिकियों को अपनाने को बढ़ावा देना और हमारे प्रमुख कार्यक्रमों को नए वैश्विक बाजारों में पेश करना तेजी से महत्वपूर्ण हो गया है। हमारा लक्ष्य क्रिकेट को पहले से कहीं अधिक समावेशी और लोकप्रिय बनाना है।”