Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए दुबई रवाना होना है। जिसमें भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की फिटनेस अभी भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की टीम में तो शामिल किया गया है लेकिन अभी भी उनके खेलने को लेकर बड़ा सवाल बना हुआ है। अगर बुमराह टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो उनकी जगह टीम में हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज नहीं बल्कि कोच गौतम गंभीर के फेवरेट खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई ले जाया जाएगा।

क्या चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होंगे Jasprit Bumrah?

Jasprit Bumrah

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस इस समय सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। 8 दिन बाद शुरु हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर अभी भी बड़ा सवाल है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान चोटिल हुए बुमराह स्कैनिंग के लिए अभी बेंगलुरु में NCA में हैं।

हालांकि अपडेट आ रही है कि बुमराह कुछ दिनों में अपनी फिजिकल एक्टिविटी शुरु कर सकते हैं। लेकिन अगर वह टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो उनकी जगह टीम में इस खिलाड़ी को दुबई ले जाया जा सकता है।

हर्षित-सिराज को नहीं मिलेगा मौका

बता दें चयनकर्ता ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शामिल किया है जिसमें उन्हें पहले ही मैच में डेब्यू का मौका मिला है। लेकिन मैनेजमेंट उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संभवतः नहीं लेकर जाएगी।

इसके साथ ही बुमराह के रिप्लेस के तौर पर दिख रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी मौका नहीं मिल पाएगा। दरअसल टीम का ऐलान करते समय में कप्तान रोहित शर्मा ने सिराज की फॉर्म के बारे में कहा था कि वह अच्छे फॉर्म में नहीं हैं जिस कारण उन्हें स्क्वाड में जगह नहीं मिली।

Champions Trophy टीम में शामिल हो सकते है वरुण चक्रवर्ती

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह दी। साथ ही उन्हें कटक वनडे में डेब्यू भी दिया गया। कोच गौतम गंभीर के फेवरेट वरुण चक्रवर्ती के प्रदर्शन के आधार पर उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किया जा सकता है।

टूर्नामेंट के लिए 12 तारिख तक टीम में बदलाव किए जा सकते हैं। बता दें वरुण ने इंग्लैंड टी20 सीरीज में 14 विकेट लेकर सबका ध्यान अपनी तरप खिंचा था। जिसके बाद से चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जाने लगा।

यह भी पेढ़ें: वरुण चक्रवर्ती की चक्कर में इस खिलाड़ी के साथ खिलवाड़, चैंपियंस ट्रॉफी में सिलेक्ट होने के बाद अब नहीं जायेगा दुबई