भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आईपीएल 2013 से मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं और इस टूर्नामेंट में इन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। अब जसप्रीत बुमराह की गिनती आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में की जाती है और कहा जा रहा है कि, मुंबई इंडियंस को छठा खिताब ये अपनी गेंदबाजी के दम पर जिताएंगे।
लेकिन खबरें आई हैं कि, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा रिप्लेसमेंट के रूप में एक पाकिस्तानी खिलाड़ी को स्क्वाड का हिस्सा बनाया जाएगा।
Jasprit Bumrah हो सकते हैं पूरे टूर्नामेंट से बाहर!
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बारे में यह खबर आई है कि, ये आईपीएल 2025 से बाहर हो सकते हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि, जसप्रीत बुमराह की इंजरी बेहद ही सीरियस है और इन्हें पूरी तरह से फिट होने में कई हफ्ते लगने वाले हैं। इसी वजह से ऐसा कहा जा रहा है कि, ये इंजरी से रिकवर न होने की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो सकते हैं। इस खबर को सुनकर समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
ये खिलाड़ी कर सकता है Jasprit Bumrah को रिप्लेस

अगर बैक इंजरी की वजह से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ने में सफल नहीं हो पाते हैं तो फिर इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इनके रिप्लेसमेंट के रूप में पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी सिकंदर रजा को मौका दिया जा सकता है। सिकंदर रजा का जन्म पाकिस्तान में हुआ है लेकिन ये जिम्बाब्वे के लिए खेलते हुए दिखाई देते हैं।
बेहद ही शानदार हैं आकड़े
अगर बात करें जिम्बाब्वे के बेहतरीन खिलाड़ी सिकंदर रजा के क्रिकेट करियर की तो इनका टी20 करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 279 टी20 मैचों की 258 पारियों में 25.43 की औसत और 135.19 की स्ट्राइक रेट से 5647 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 30 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 7.33 की शानदार इकॉनमी रेट से 169 विकेट अपने नाम किए हैं।