आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है और इस टीम को शुरुआती 8 मुकाबलों में ही 5 मैचों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस टीम के बारे में कहा जा रहा है कि, अब वो दिन दूर नहीं जब 3 मर्तबा की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अंक तालिका के आखिरी स्थान में अपने अभियान को समाप्त करते हुए दिखाई देगी।
लेकिन इसके साथ ही कुछ दिग्गज क्रिकेट एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के 3 खिलाड़ी हार के सबसे बड़े कारण बन रहे हैं और जिस दिन मैनेजमेंट के द्वारा इन खिलाड़ियों को बाहर कर दिया जाएगा तो टीम जीत की पटरी में वापस आ जाएगी।
इन 3 खिलाड़ियों को बाहर कर जीत की पटरी पर वापिस आ जाएगी KKR

आन्द्रे रसल
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक आन्द्रे रसल इस साल बतौर बल्लेबाज अपना जलवा बिखेरने में पूरी तरह से फेल हो रहे हैं। इन्होंने इस सत्र में खेलते हुए 8 मैचों की 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 9.16 की इकॉनमी रेट से कुल 55 रन बनाए है। इनके बारे में यह कहा जा रहा है कि, जिस दिन मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा उस दिन से टीम जीतने लगेगी। कहा जा रहा है कि, इनकी जगह पर अब रोमन पॉवल को मौका देना चाहिए।
वेंकटेश अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बाएं हाथ के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर भी इस साल अपनी टीम की चिंता बढ़ा रहे हैं और इस साल खेली गई 2 पारियों को छोड़ दें तो इनके बल्ला भी खामोश रहा है। इन्होंने 8 मैचों की 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 22.50 की औसत से सिर्फ 135 रन बनाए हैं। एसपर्ट्स की मानें तो इनकी जगह पर अब मैनेजमेंट के द्वारा मनीष पांडे को मौका देना चाहिए।
वैभव अरोड़ा
तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा भी इस साल अपनी चमक बिखेरने में फेल हो रहे हैं और ये अधिक इकॉनमी रेट से रन लुटा रहे हैं और इसके साथ ही विकेट लेने में भी ये फेल हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि, अब आगामी 6 मैचों के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए। एक्सपर्ट्स की मानें तो इनकी जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा युवा खिलाड़ी चेतन सकारिया को प्लेइंग 11 में मौका देना चाहिए। इन्होंने इस सत्र में 7 मैचों में कुल 9 विकेट अपने नाम किए हैं।