केएल-पंत इंग्लैंड ODI सीरीज में नहीं चले, तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जा सकते ये 2 विकेटकीपर 1

चैंपियंस ट्रॉफी: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो रही है और पहला मुकाबला पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। जबकि इंडिया को अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ खेलना है। टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है।

जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। इंग्लैंड ODI सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल और ऋषभ पंत को मौका दिया गया है। हालांकि, इंग्लैंड वनडे सीरीज में इनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो केएल-पंत को बाहर कर चैंपियंस ट्रॉफी में इन 2 विकेटकीपरों को मौका दिया जा सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लटकी केएल-पंत के ऊपर तलवार!

केएल-पंत इंग्लैंड ODI सीरीज में नहीं चले, तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जा सकते ये 2 विकेटकीपर 2

इंडिया और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज 6 फरवरी से होनी है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के मैदान पर खेला जाएगा। इंग्लैंड वनडे सीरीज में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है।

लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के ऊपर काफी दवाब रहेगा। क्योंकि, इंग्लैंड ODI सीरीज में यह दोनों खिलाड़ी फ्लॉप रहते हैं तो इन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में बदलाव करने की अंतिम तारीख 12 फरवरी है और इंग्लैंड सीरीज भी 12 फरवरी तक ही खेला जाना है।

ये 2 विकेटकीपर शामिल हो सकते हैं

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन अभी बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। जबकि सैमसन का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। जिसके चलते सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिल सकती है।

हालांकि, यह तभी मुमकिन है जब राहुल और पंत के बल्ले से रन नहीं निकलते हैं तब। वहीं, दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ध्रुव जुरेल के नाम पर भी चर्चा चल रही है। जुरेल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसके चलते वह भी पंत-राहुल के रिप्लेसमेंट बन सकते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, यशस्वी जयसवाल, कुलदीप यादव।

Also Read: 6,6,6,6,6,6,4,4,4… अभिषेक शर्मा की आई आंधी, मात्र 28 बॉल पर ठोका टी20 शतक, जड़े 8 चौके 11 छक्के