KL Rahul : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर केएल राहुल इस समय इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में अपने करियर के शानदार दौर से गुजर रहे हैं। बता दे सीरीज में अब तक 2 शतक जड़कर उन्होंने अपनी उपयोगिता एक बार फिर साबित कर दी है। लेकिन इस सबके बीच इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL से जुड़ी एक बड़ी खबर ने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है। क्या है वो ख़बर आइये विस्तार में जानते है।
IPL2026 में केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स की जगह KKR में
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2026 में केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स की जगह कोलकाता नाइट राइडर्स यानी KKR के लिए खेलते नजर आ सकते हैं। खबर है कि KKR टीम उन्हें हर हाल में ट्रेड के जरिए अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहती है और यहाँ तक कि इसके लिए वे 25 करोड़ रुपये तक खर्च करने को तैयार हैं।
बता दे KKR के लिए यह ट्रेड सिर्फ एक बल्लेबाज को लाने का नहीं, बल्कि एक मजबूत कप्तान और भरोसेमंद विकेटकीपर की जरूरत को पूरा करने की योजना का हिस्सा है। वहीं श्रेयस अय्यर को रिलीज करने और अजिंक्य रहाणे जैसे स्थायी विकल्प के साथ असफल रहने के बाद, KKR अपनी कमान एक अनुभवी खिलाड़ी को सौंपना चाहती है और केएल राहुल से बेहतर विकल्प शायद ही मिले।
Also Read : IND vs ENG: पहले दिन ही टीम को लगा करारा झटका, चोटिल होकर तेज गेंदबाज हुआ टेस्ट से बाहर!
केएल राहुल की जगह दिल्ली कैपिटल्स में वेंकटेश अय्यर
ऐसे में जब केएल राहुल के KKR में जाने की चर्चा जोरों पर है, तो इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है – अगर राहुल दिल्ली कैपिटल्स से बाहर जाते हैं, तो दिल्ली कैपिटल्स उनकी जगह जिस खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकती है, वह है वेंकटेश अय्यर हो सकते है।
बता दे कोलकाता नाइट राइडर्स का ये ऑलराउंडर आईपीएल 2025 में पूरी तरह फ्लॉप रहा, लेकिन उसके बावजूद वह एक महंगा खिलाड़ी साबित हुआ। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम में खरीदा था, लेकिन अय्यर ने 11 मैचों में मात्र 142 रन ही बनाए। वहीं उनका औसत 20.28 और स्ट्राइक रेट 139.21 रहा, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल था।
साथ ही वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी का भी योगदान अपेक्षित था, लेकिन पूरे सीजन उन्हें बॉलिंग का मौका ही नहीं मिला। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स उन्हें रिटेन करे, इसकी संभावना बेहद कम लग रही है। इसी स्थिति का फायदा दिल्ली कैपिटल्स उठाना चाहती है। रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली की टीम वेंकटेश अय्यर को एक नए प्रयोग के रूप में अपने मिडिल ऑर्डर और ऑलराउंडर विभाग को मजबूती देने के लिए देख रही है।
SRH की भी नजरें वेंकटेश अय्यर
वहीं दिलचस्प बात ये है कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की भी नजरें वेंकटेश अय्यर पर हैं, जहां उन्हें ईशान किशन की जगह लाने की चर्चा है। बता दे ईशान किशन ने भले ही आईपीएल 2025 में एक शतक जमाया हो, लेकिन उसके बाद उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
सनराइजर्स हैदराबाद की नजरें भी एक स्थिर और उपयोगी ऑलराउंडर पर हैं, और इस रेस में दिल्ली व हैदराबाद आमने-सामने हो सकते हैं। कुल मिलाकर अगर केएल राहुल KKR की जर्सी में नजर आते हैं, तो वेंकटेश अय्यर दिल्ली कैपिटल्स का नया बड़ा नाम बन सकते हैं। ये ट्रेड आईपीएल 2026 के सबसे बड़े ट्रांसफर में से एक साबित हो सकता है, जो दो टीमों की किस्मत को पूरी तरह बदल सकता है।
Also Read : भारत को मिला अख्तर जैसा खूंखार तेज गेंदबाज, हर बॉल फेंकता 160kmph, अब टीम इंडिया में करेगा डेब्यू