IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल (IPL 2025) के 18वें संस्करण का आगाज चंद दिनों में होने जा रहा है। पिछले साल अंतिम में खत्म करने वाली मुंबई इंडियंस इस बार आईपीएल का छठवां खिताब अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगी।

लेकिन यदि मुंबई इंडियंस इस सीजन आईपीएल का खिताब जीतती है तो टीम के 2 दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yaav) के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है। अगर फ्रेंचाइजी लीग जीतती है तो दोनों खिलाड़ियों के करियर पर असर पड़ेगा।

MI की जीत बनेगी रोहित-सूर्या के करियर पर खतरा

Rohit-Surya

5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियन (MI) इस बार भी IPL 2025 का खिताब अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगी। अगर ऐसा होता है तो MI के पूर्व कप्तान और भारतीय टी20 टीम के मौजूदा कप्तान सूर्या कुमार यादव के कप्तानी करियर के लिए खतरा बढ़ सकता है।

दरअसल अगर कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में टीम आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब हो जाती है तो हार्दिक भारतीय टीम के अगल कप्तान के प्रबल दावेदार हो जाएंगे। जोकि वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा और टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के बुरी खबर होगा।

हार्दिक को कप्तान बनाने की चल रही बात

दरअसल हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के कप्तानी पद के प्रबल दावेदार हैं। हार्दिक को रोहित शर्मा के बाद टीम का कप्तान देखा जा रहा है। वहीं रिपोर्ट्स तो यह भी आ रही है कि अगर टी20 में सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं चला तो उनकी जगह हार्दिक को ही टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है।

साथ ही कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट आई थी कि टीम के कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि हार्दिक को वनडे टीम का अगला कप्तान बानाया जाए। हार्दिक के अंदर टीम को अच्छे से चलाने की क्षमता है।

GT के पहले ही सीजन बनाया चैंपियन

हार्दिक पांड्या 2022 में गुजरात टाइटंस के कप्तान थे। गुजरात टाइटंस ने उस सीजन आईपीएल में कदम ही रखा था और हार्दिक ने पहली ही सीजन टीम को अपनी कप्तानी में चैंपियन बना दिया। इतना ही नहीं बल्कि उसके अगले सीजन आईपीएल 2023 में हार्दिक ने टीम को अपनी सूझबूझ से फाइनल तक पहुंचाया था।

हालांकि उसमें टीम जीत नहीं सकी। लेकिन हार्दिक ने अपनी कप्तानी में पहले 2 साल में ही टीम को विजेता और उपविजेता बनाया। मुंबई इंडियंस को हार्दिक से अब इसी प्रकार की शानदार कप्तानी की उम्मीद रहेगी।

यह भी पढ़ें: अगर इस भारतीय खिलाड़ी ने IPL में नहीं किया प्रदर्शन, तो यही से कर देगा संन्यास का ऐलान, फिर कभी नहीं खेलेगा इंटरनेशनल