If only this player had been there in the ODI World Cup 2023, then the hearts of 140 crore Indians would not have broken on that day

World Cup 2023: टीम इंडिया पिछले कुछ आईसीसी टूर्नामेंट में बहुत ही शानदर खेल दिखा रही है. जिसका नतीजा हैं कि वो इस समय टी20 वर्ल्ड कप चैंपियंस है और इसके साथ ही वो चैंपियंस ट्रॉफी चैंपियन भी है. टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को खिताबी मुकाबले में हराकर 12 सालों के बाद चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. टीम इंडिया पिछले 3 आईसीसी टूर्नामेंट में केवल एक ही मैच हरी है और बाकी सभी मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है.

हालाँकि इस हार ने न सिर्फ टीम इंडिया का बल्कि करोड़ो हिंदुस्तानी प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया था. ये हार टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा दर्द बनकर सामने आयी थी. टीम इंडिया को ये हार वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली थी. हालाँकि उस वर्ल्ड कप में ये खिलाड़ी होता तो टीम इंडिया को चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता था.

हार्दिक पांड्या की चोट ने बिगाड़ा था खेल

काश वनडे वर्ल्ड कप 2023 में होता ये खिलाड़ी, तो उस दिन नहीं टूटता 140 करोड़ भारतीयों का दिल 1

आपको बता दें कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या है. हार्दिक पांड्या को साल 2023 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के विरुद्ध हुए मुकाबले में चोट लग गयी थी जिसके बाद वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. उनकी कमी टीम इंडिया को फाइनल में खली थी. टीम इंडिया को हार्दिक की बल्लेबाजी की कमी महसूस हुई थी.

टीम इंडिया को खली थी World Cup 2023 में हार्दिक पांड्या की कमी

टीम इंडिया वर्ल्ड कप फाइनल में बल्लेबाजी करते हुए कम स्कोर पर आउट हुई थी. टीम इंडिया के बल्लेबाज राहुल और कोहली कई ओवर तक बाउंड्री नहीं लगा पाए थे. टीम इंडिया फाइनल में कम स्कोर पर ऑलआउट हुई थी और लक्ष्य को डिफेंड करते समय भी धराशायी हो गयी थी. अगर हार्दिक पांड्या उस दिन टीम इंडिया का हिस्सा होते तो टीम बल्लेबाजी करते हुए चोक नहीं करती और न ही गेंदबाजी में टीम इंडिया को उनकी कमी महसूस होती.

दो आईसीसी इवेंट जिताने में हार्दिक ने निभाई थी अहम भूमिका

हार्दिक ने उसके बाद से दो आईसीसी टूर्नामेंट खेले है और उसमें उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके चलते टीम इंडिया चैंपियन बनने में सफल हुई है. हार्दिक ने 2023 वर्ल्ड कप का बदला टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जिताकर लिया है. हालाँकि वो टीम के कप्तान नहीं है लेकिन उन्होंने अपने ऑलराउंड खेल से टीम को चैंपियन बनाया है.

Also Read: IPL 2025 शुरू होने से पहले ही मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, BCCI ने नीता अंबानी के स्टार खिलाड़ी पर लगाया बैन