If Pakistan adopts these 3 things of Team India, then it will become the world's number-1 team in all three formats

Pakistan Cricket Team: भारत और पाकिस्तान दोनों पड़ोसी देश हैं और पाकिस्तान भारत से बंटवारे के बाद बना है। लेकिन इसके बावजूद आज के समय दोनों देशों में और दोनों देशों की क्रिकेट में धरती-आसमान का अंतर है।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम तीन ऐसे पॉइंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अच्छे से फॉलो करे तो बहुत जल्द पाकिस्तान टीम वर्ल्ड की नंबर वन टीम बन सकती है।

3 चीजों से वर्ल्ड की नंबर वन टीम बन सकती है पाकिस्तान

pakistan cricket team

बेहतरीन डोमेस्टिक स्ट्रक्चर

किसी भी टीम की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि उसके पास कितने अच्छे खिलाड़ी टीम में शामिल हैं और कितने खिलाड़ी बैकअप में मौजूद हैं। भारत एक ऐसा देश है, जहां पर डोमेस्टिक क्रिकेट को काफी ज्यादा तवज्जो दी जाती है, जिस वजह से भारत के पास टैलेंटेड खिलाड़ियों की कभी कमी नहीं होती।

लेकिन पाकिस्तान में ऐसा नहीं है। पाकिस्तान में हमेशा से भाई-भतीजावाद देखने को मिलता है, जिस वजह से जो खिलाड़ी डोमेस्टिक में अच्छा कर रहे होते हैं उन्हें मौका नहीं मिल पाता और मौका ना मिल पाने की वजह से कई अन्य खिलाड़ी भी हार मान जाते हैं। ऐसे में अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने पर्सनल रिश्ते को साइड रखकर खिलाड़ियों को उनके मेरिट के अनुसार डॉमेस्टिक सर्किट से टीम में शामिल करेगा तो पाकिस्तान टीम का भला हो सकता है।

फिटनेस और पर्सनल एप्रोच

आज के दौर में फिटनेस किसी भी चीज में सबसे अहम रोल निभाता है। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम में फिटनेस का फ भी नहीं है। आधे से ज्यादा पाकिस्तानी खिलाड़ी अनफिट हैं, जो कि कुछ देर बल्लेबाजी कर या कुछ देर गेंदबाजी कर थक जाते हैं। उनसे ना तो दौड़ा जाता है और ना ही फील्डिंग सही से की जा पाती है।

इसके साथ ही साथ अधिकतर पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने पर्सनल माइलस्टोन के लिए ज्यादा खेलते दिखाई देते हैं। ऐसे में अगर खिलाड़ी अपना इंटेंट और फिटनेस बदलते हैं तो पाकिस्तान टीम रातों-रात वर्ल्ड क्रिकेट पर कब्जा जमा सकती है।

प्रोफेशनल और स्थिर मैनेजमेंट

दरअसल, किसी भी टीम के सक्सेसफुल होने के पीछे कई सारे पहलू होते हैं। कोई भी टीम तभी सक्सेसफुल हो पाती है जब मैनेजमेंट सही हो, क्योंकि आफ्टर ऑल मैनेजमेंट ही है जो चीजों को तय करती है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में स्थिर मैनेजमेंट होना चाहिए। लास्ट कुछ समय से हमने देखा है कि हर कुछ महीने बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारी की बदली हो जाती है।

वहीं हर थोड़े समय बाद हेड कोच और कप्तान भी बदल दिए जाते हैं। ऐसे में अगर यह लगातार होता रहता है तो टीम में स्थिरता नहीं बन पाती और टीम कभी भी सफल नहीं हो पाती। ऐसे में पाकिस्तान को अपने इस चीज को भी सुधारना होगा। अगर पाकिस्तान में प्रोफेशनल और स्थिर मैनेजमेंट बन जाएगा, तो पाकिस्तान टीम का भला हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल क्रिकेट में नेपाल से भी क्रिकेट खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की मेहरबानी पर हर बार स्क्वॉड में मिलती जगह