Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अगर Asia Cup 2025 खेलने भारत नहीं आया पाकिस्तान, तो फिर ये टीम आएगी इंडिया, ऑटोमेटिक कर लेगी क्वालीफाई

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम (Team India) को आने वाले समय में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में हिस्सा लेना है। जिसकी मेजबानी के अधिकार भारत के पास ही हैं। भारत इस पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।

लेकिन कश्मीर पहलगाम में हुए हमले के बाद अब इस टूर्नामेंट पर संकट मंडरा रहा है। उस दर्दनाक हमले के बाद कई ऐसी रिपोर्ट आ रही  है जिसमें कहा जा रहा है कि भारत पाक पर एक्शन ले सकती है। जिसमें पाकिस्तान एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए भारत नहीं आएगा। अगर ऐसा कुछ भी होता है तो ऐसी स्थिती में पाक की जगह टूर्नामेंट में ये टीम बड़ी ही आसानी से क्वालीफाई कर लेगी।

Asia Cup 2025 के लिए भारत नहीं आएगा पाकिस्तान?

IND vs PAK

दरअसल 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में एक दर्दनाक आतंकी हमला हुआ है, जिसमें हिंदू पर्यटक को निशाना बनाया गया। उस हमले में 26 निर्दोष की जाने गई। इस हमले के बाद से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इस हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं, जिस कारण भारत सरकार इस हादसे के बाद तुरंत हरकत में आई और पाकिस्तान पर एक्शन लिया है और अटारी-वाघा बॉर्डर को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है।

साथ ही पाक नागरिकों का वीजा भी रद्द कर दिया है। अब सवाल यह है कि सितंबर में 2025 एशिया कप (Asia Cup 2025) में क्या पाकिस्तान भारत आएगा या बीसीसीआई पाक का बायकॉट करेगी। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि उस घटना के बाद बीसीसीआई पाक को टूर्नामेंट के लिए नहीं बुलाएगी।

यह भी पढ़ें: RR vs GT: जयपुर में बल्लेबाजों का होगा राज या गेंदबाजों के सामने टेकेंगे घुटने, यहां देखें मौसम और पिच रिपोर्ट

पाक  की जगह ये टीम कर Asia Cup 2025 के लिए कर सकती है क्वालिफाई

अगर ऐसा कुछ भी होता है जिस कारण से पाक क्रिकेट टीम एशिया कप के लिए भारत नहीं आती है तो उनकी जगह टूर्नामेंट में नवें नंबर की एशियाई टीम नेपाल अपने आप ही इसमें क्वालिफाई कर लेगी। 9वें स्थान पर होने के कारण नेपाल इस टूर्नामेंट में क्वालिफाई करने से चूक गया थे लेकिन अब टीम के क्वालिफाई करने के आसार नजर आ रहे हैं। पाक और भारत के बीच चल रही इस तनातनी के बीच दोनो टीमो का आपस में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

ये 8 टीमें ले रही हैं हिस्सा

टी20 में होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग शामिल हैं। ये टीमें 2 ग्रुप में विभाजित होंगी। भारत और पाकिस्तान  को एक ही ग्रुप में रखा गया है, संभवतः भारत-पाक की टूर्नामेंट में 3 बार भिड़ंत हो सकती है। साथ ही  बता दें टूर्नामेंट में कुल  19 मैच खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: MI vs LSG मैच के दौरान क्रिकेट जगत से आई मातम की खबर, इस दिग्गज का अचानक हुआ निधन, गम में डूबा पूरा देश

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!