चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का मामला अब सुलझते हुए दिख रहा है. और जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम भी लागू कर दिया जायेगा. टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है.
जिसके लिए सेलेक्टर और टीम मैनेजमेंट कुछ बड़े फैसले लेते हुए सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. उनकी जगह पर युवाओं को टीम में मौका दिया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में क्या बदलाव हो सकते है.
Champions Trophy 2025 में यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं डेब्यू
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में युवा बल्लेलबाज यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा सकता है. यशस्वी ने जब से इंडिया के लिए डेब्यू किया है तब से ही वो लगातार रन बना रहे है. जिसकी वजह से उन्हें वनडे फॉर्मेट में भी डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है.
वहीँ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम से केएल राहुल की छुट्टी हो सकती है. राहुल का वनडे वर्ल्ड कप अच्छा गया था लेकिन उसके फाइनल में खेली गई उनकी पारी की काफी आलोचना होती है जिसके बाद से उनकी वनडे में ख़राब फॉर्म बरक़रार है. जिसकी वजह से उन्हें टीम से ड्राप किया जा सकता है.
Champions Trophy 2025 के लिए श्रेयस अय्यर हो सकते हैं ड्राप
श्रेयस अय्यर की भी पिछले कुछ समय से वनडे में फॉर्म अच्छी नहीं है जिसकी वजह से बीसीसीआई उनके ऊपर फैसला लेते हुए उन्हें टीम से ड्राप कर सकती है. अय्यर का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन अच्छा राह था लेकिन उसके बाद स उनकी फॉर्म में डिप आया है और ऋषभ पंत की वापसी ने भी उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है, जिसकी वजह से उन्हें टीम से ड्राप किया जा सकता है.
टीम मैनेजमेंट नंबर 4 पर एक लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज को चाहती है जिसकी वजह से ऋषभ पंत को टीम में प्राथमिकता दी जा सकती है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, शिवम् दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा
Disclaimer: ये लेखक की निजी राय है चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम ऐसी हो सकती हैं, हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का अधिकारिक ऐलान होना बाकी है.