Posted inक्रिकेट न्यूज़

रियान- जुरेल की जगह IPL ऑक्शन में इस खिलाड़ी में निवेश करती राजस्थान रॉयल्स, तो नहीं पड़ती जोस बटलर की कमी

If Rajasthan Royals had invested in this player in IPL auction instead of Ryan-Jural, then they would not have missed Jos Buttler

Rajasthan Royals: आईपीएल के पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) एक बार फिर से अपने दूसरे ख़िताब की तलाश में है. लेकिन इस बार भी उनको निराशा हाथ लग सकती है. आईपीएल में वो ही टीमें अक्सर ट्रॉफी जीतती है या फिर प्लेऑफ के लिए लगातार क्वालीफाई करती है, जो आईपीएल ऑक्शन में एक अच्छी टीम बनाने में सफल होती है.

इस अबार राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल 2025 के ऑक्शन में ही बड़ी गलती की है जिसका खामियाजा उन्हें इस सीजन भुगतना पड़ सकता है. टी20 के सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने रिटेन नहीं किया था और उन्होंने बटलर की जगह रियान पराग पर दांव पर लगाया था जो की गलत साबित हुआ है बटलर की जगह पर इस खिलाड़ी को ऑक्शन में लेते तो शायद राजस्थान की टीम को बटलर की कमी नहीं खलती.

फिन एलन कर सकते थे बटलर की भरपाई

रियान- जुरेल की जगह IPL ऑक्शन में इस खिलाड़ी में निवेश करती राजस्थान रॉयल्स, तो नहीं पड़ती जोस बटलर की कमी 1

न्यूज़ीलैंड के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेलबाज फिन एलन अपनी तूफानी बललबजि के लिए जाने जाते है. हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में उन्होंने बहुत शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने हर मैच में अपनी टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाने का काम किया था जिसमें वो सफल भी हुए थे. फिन एलन जोस बटलर का परफेक्ट रिप्लेसमेंट साबित हो सकते थे लेकिन राजस्थान ने उनको न खरीदकर रियान पराग को रिटेन किया था. पराग को राजस्थान रॉयल्स ने 14 करोड़ में रिटेन किया था लेकिन पराग का जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं उनकी कीमत 4 करोड़ होनी चाहिए थी.

Rajasthan Royals ने बटलर से पहले जुरेल को किया गया रिटेन

राजस्थान ने इस बार रिटेंशन में काफी चूक की थी. उन्होंने जोस बटलर को जाने दिया था जबकि ध्रुव जुरेल को न सिर्फ रिटेन किया था बल्कि 14 करोड़ रुपयों में उनको रिटेन किया गया था. उनको रिटेन करना गलत नहीं था लेकिन बटलर की जगह पर उनको रिटेन करना एक गलत फैसला हैं जिसका भुगतान राजस्थान की टीम को इस सीजन करना पड़ सकता है.

फिन एलन में हैं अकेले मैच जिताने की क्षमता

फिन एलन दुनिया के उन वाहिद बल्लेबाजों में से है जो एकेले दम पर मैच को पलटने का माद्दा रखते है और ऐसा उन्होंने करके भी दिखाया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेले गये टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की ऐसी धुनाई की थी जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया कभी उभर ही नहीं पायी थी और टूर्नामेंट के पहले चरण से ही हारकर बाहर होना पड़ा था.

Also Read: इस क्रिकेटर के साथ जुड़ रहा है काव्या मारन का नाम, स्टैंड में बैठे देख हर गेंद पर जड़ता चौके-छक्के

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!