Posted inक्रिकेट न्यूज़

RCB में अगर रजत पाटीदार हुए चोटिल, तो फिर ये खिलाड़ी करेगा टीम की कप्तानी

If Rajat Patidar gets injured in RCB, then this player will captain the team

Rajat Patidar: आईपीएल सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है और इस सीजन आईपीएल इतिहास की सबसे नामचीन फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) को लीड करने की जिम्मेदारी रजत पाटीदार (Rajat Patidar) संभालने वाले हैं। यह पहला मौका है, जब रजत किसी आईपीएल टीम को लीड करेंगे। ऐसे में देखना होगा कि उनकी कप्तानी में यह टीम कैसा करेगी।

लेकिन क्या होगा अगर वह चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के इंजर्ड होने पर आरसीबी को लीड कर सकते हैं।

ये खिलाड़ी ले सकता है Rajat Patidar की जगह

Rajat Patidar

अगर रजत पाटीदार (Rajat Patidar) मिड आईपीएल सीजन इंजर्ड हो जाते हैं, तो इस सीजन इस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार संभाल सकते हैं। दरअसल, भुवी पहले भी आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं और उनका रिकॉर्ड काफी ठीक-ठाक रहा है। इस वजह से उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। हालांकि उनके अलावा भी इस टीम के पास कई कप्तानी के विकल्प मौजूद हैं।

ये-ये विकल्प हैं मौजूद

आरसीबी के स्क्वॉड में शामिल जो-जो खिलाड़ी कप्तानी का माद्दा रखते हैं उनमें रजत पाटीदार (Rajat Patidar) और भुवनेश्वर कुमार के अलावा क्रुणाल पांड्या, लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा का नाम शामिल है। इसके अलावा इस टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी अभी भी इस टीम में मौजद हैं। ऐसे में अगर स्थिति आउट ऑफ़ कण्ट्रोल होगी तो वही कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं।

केकेआर से अपना पहला मैच खेलेगी आरसीबी

बताते चलें कि आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपना पहला मैच कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ खेलने वाली है। यह मैच 22 मार्च को केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि इस सीजन के पहले मैच में कौनसी टीम जीत के साथ शुरुआत करेगी।

IPL 2025 के लिए RCB का स्क्वॉड

रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल और मोहित राठी।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत मातम में बदली, दिग्गज भारतीय क्रिकेटर का हो गया आकस्मिक निधन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!