Posted inक्रिकेट न्यूज़

RCB में अगर रजत पाटीदार हुए चोटिल, तो कप्तानी की कमान संभालेगा ये धाकड़ खिलाड़ी

If Rajat Patidar gets injured in RCB, then this strong player will take over the captaincy

Rajat Patidar RCB: आईपीएल इतिहास के सबसे नामचीन फ्रेंचाइजियों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को इस सीजन लीड करने की जिम्मेदारी रजत पाटीदार (Rajat Patidar) संभाल रहे हैं। यह पहला मौका है जब पाटीदार आईपीएल में किसी टीम को लीड करते दिखाई दे रहे हैं। सभी को उम्मीद है कि पाटीदार इस सीजन काफी अच्छी कप्तानी करेंगे और अपनी टीम को चैंपियन बनाएंगे। लेकिन क्या हो अगर रजत पाटीदार (Rajat Patidar) चोटिल हो जाएं, तो उनके जगह कप्तानी कौन करेगा।

कौन लेगा Rajat Patidar की जगह

RCB

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में आईपीएल 2025 के लिए अपने टीम के उपकप्तान का ऐलान नहीं किया। इस टीम ने सीजन की शुरुआत से कुछ समय पहले केवल कप्तान का ऐलान किया था। लेकिन अगर रजत पाटीदार (Rajat Patidar) चोटिल होते हैं और मुकाबला मिस करते हैं। तो उनके जगह कप्तानी की जिम्मेदारी क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) संभाल सकते हैं, क्योंकि वह पहले भी कप्तानी कर चुके हैं और इस टीम के लिए पहले ही मैच में उन्होंने काफी दमदार प्रदर्शन किया है।

क्रुणाल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

दरअसल, कुणाल पांड्या को आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान आरसीबी ने 5.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है। मगर ऐसा नहीं हुआ। लेकिन इतना जरूर तय है कि अगर रजत पाटीदार (Rajat Patidar) चोटिल होते हैं तो वहीं कप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं।

हालांकि उनके अलावा जितेश शर्मा। लियाम लिविंगस्टोन और खुद विराट कोहली भी कप्तानी के काफी अच्छे विकल्प हैं। आईपीएल 2025 में आरसीबी के मैचों की बात करें तो यह अपना पहला मैच खेल चुकी है और उसने उसमें 7 विकटों से जीत दर्ज की थी। इस टीम को अपना दूसरा मैच चेन्नई के खिलाफ 28 मार्च को खेलना है। तो देखना है उसमें कौनसी टीम जीतेगी।

आईपीएल 2025 के लिए RCB का स्क्वॉड

रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, जितेश शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, फिल साल्ट, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, जोश हेजलवुड, रसिख डार, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे और मोहित राठी।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, IPL 2025 में नहीं बिकने वाले 4 खिलाड़ियों को मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!