रोहित-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, तो नंबर-3 होंगे KL, विकेटकीपर ऋषभ पंत, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए भारत की इलेवन घोषित 1

ऋषभ पंत (Rishabh Pant): भारतीय क्रिकेट टीम पिछले एक महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर है और ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है, जब टीम इंडिया के खिलाड़ियों को इतना लंबा ब्रेक मिलता है. ऐसे में अब वे इसी महीने एक्शन में वापस लौटने वाले हैं और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे.

फैंस को भी इस श्रृंखला का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि वे भी अपने स्टार्स को एक्शन में देखने के लिए उत्सुक होंगे. बता दें कि इस सीरीज के पहले मैच की प्लेइंग में कुछ खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा के साथ युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

नंबर 3 पर गिल नहीं बल्कि राहुल को मिल सकता है मौका

रोहित-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, तो नंबर-3 होंगे KL, विकेटकीपर ऋषभ पंत, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए भारत की इलेवन घोषित 2

दरअसल, इसी साल की शुरुआत में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी और इस श्रृंखला में नंबर 3 पर गिल बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए थे. हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच से उनका पत्ता कट सकता है और उनके स्थान पर राहुल बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं.

केएल ने पिछले कुछ टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उन्हें इस स्थान पर खिलाया जा सकता है. मध्यक्रम में उनके लिए स्थान नहीं है और इसी वजह से इस खिलाड़ी को नंबर 3 पर जगह दी जा सकती है.

रोहित और जायसवाल ओपनिंग तो Rishabh Pant कर सकते हैं विकेटकीपिंग

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के साथ जायसवाल पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं. यशस्वी ने टेस्ट मैच में अपने डेब्यू के बाद से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.

Advertisment
Advertisment

जायसवाल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्होंने एक मैच में दोहरा शतक भी जड़ दिया था. युवा बल्लेबाज ने उस श्रृंखला में सबसे अधिक रन बनाए थे और उनके नाम पर 700 से अधिक रन दर्ज थे और इसी वजह से इस खिलाड़ी को पारी की शुरुआत करते हुए देखा जा सकेगा.

तो वहीं विकेटकीपर की भूमिका ऋषभ पंत (Rishabh Pant) निभाते हुए नजर आएंगे. ये पहला मौका होगा जब पंत भयानक कर दुर्घटना के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए दिखाई देंगे.

इस प्रकार हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया, 18 सदस्यीय दल में 4 विकेटकीपर, 5 गेंदबाज, 4 ऑलराउन्डर्स, 5 ओपनर्स को मिला मौका