Team India: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अध्यक्ष्ता में किसी भी समय टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के बाद आने वाली मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा किया गया था कि विराट कोहली- रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे दिग्गज बल्लेबाज जिनकी वनडे टीम में जगह पक्की है वो इंग्लैंड (England) वनडे सीरीज के दौरान रेस्ट कर सकते है. ऐसे में अगर सेलेक्शन कमेटी इन खिलाड़ियों को रेस्ट देती है तो इंग्लैंड वनडे सीरीज में हमें नया कप्तान और नया विकेटकीपर बल्लेबाज प्लेइंग 11 में खेलते हुए नजर आ सकता है.
विराट- रोहित और राहुल को मिल सकता है रेस्ट
6 फरवरी से 12 फरवरी के बीच में होने वाले इंग्लैंड (England) वनडे सीरीज को लेकर बीते दिनों जो खबर निकलकर सामने आई है उसमें यह रिपोर्ट्स आ रही है कि विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड वनडे सीरीज में रेस्ट ले सकते है. इंग्लैंड वनडे सीरीज में अगर इन खिलाड़ियों को रेस्ट मिलता है तो उनकी जगह पर बोर्ड नए खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.
इन युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है टीम स्क्वॉड में मौका
सेलेक्शन कमेटी इंग्लैंड वनडे सीरीज में रेस्ट लेते है तो यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (Sanju Samson) और करुण नायर को मौका दिया जा सकता है. अगर ऐसा होता है और इन तीनों में से कोई भी एक खिलाड़ी इंग्लैंड वनडे सीरीज के दौरान अपने प्रदर्शन से सेलेक्शन कमेटी को इम्प्रेस कर पाने में सफल रहता है तो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल होने का भी मौका मिल सकता है.
इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्थी, तिलक वर्मा, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा