रोहित-विराट (Rohit-Virat): भारतीय क्रिकेट टीम आने वाले दिनों में काफी व्यस्त रहने वाली है क्योंकि टीम इंडिया का अगले कुछ महीनों का कार्यक्रम बहुत ही व्यस्त है. फिलहाल टीम इंडिया मौजूदा समय में जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. इसके तुरंत बाद भारत को श्रीलंका का दौरा करना है, जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से होगी.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और
विराट कोहली (Virat Kohli) बाहर हो सकते हैं और उन्हें आराम दिया जा सकता है.
रोहित-विराट होंगे बाहर

बता दें कि श्रीलंका दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों दोनों को ही आराम दिया जा सकता है. ये दोनों खिलाड़ी अभी हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेलकर वापस आए हैं और पिछले कई महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में इन दोनों को ही आराम दिया जा सकता है.
अगर कोहली की बात करें तो उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप खेला और उसके बाद टीम इंडिया की विक्ट्री परेड में भी शामिल हुए, जिसका आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किया गया था. इसके तुरंत बाद कोहली लंदन के लिए रवाना हो गए, जहाँ पर उनकी पत्नी और बच्चे मौजूद हैं और इसी कड़ी में वो अपने परिवार से मिलने के लिए गए हैं. अब देखना सिल्चास्प होगा कि वे इस श्रृंखला के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं.
ऋषभ पंत हो सकते हैं कप्तान
श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान बनाया जा सकता है. दरअसल, रोहित को इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह पंत को कप्तान बनाया जा सकता है. ऋषभ पहले भी भारत की कप्तानी कर चुके हैं और उन्हें भविष्य में टीम के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है और उन्हें इस श्रृंखला के लिए कप्तानी सौंपी जा सकती है.
अगर इस दौरे की बात करें तो यहाँ पर तीन टी-20 और तीन वनडे सीरीज खेली जायेगी. वनडे श्रृंखला की शुरुआत 2 अगस्त से होगी और पंत इसके लिए कप्तान हो सकते हैं.
श्रीलंका के खिलाफ इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वेंकटेश अय्यर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…. कामरान अकमल को बुढ़ापे में चढ़ा जवानी का जोश, भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ 13 गेंदों पर ही जड़ दिए 60 रन