Ruturaj Gaikwad: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) है. वो पिछले सीजन से ही चेन्नई की कप्तानी कर रहे है, लेकिन अभी तक उनकी कप्तानी में चेन्नई की टीम को कोई ख़ास सफलता नहीं मिली है. ऋतुराज गायकवाड़ ने जब से कप्तानी संभाली है तब से ही चेन्नई की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी है. इस आईपीएल सभी टीमों को खिलाड़ियों की चोट ने काफी परेशान कर रखा है.
कई खिलाड़ी चोट के चलते इस आईपीएल में हिस्सा नहीं ले रहे है. तो इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि ऐसे में अगर चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो जाते है तो उनकी जगह पर किसको जिम्मेदारी दी जा सकती है.
जडेजा कर सकते हैं Ruturaj Gaikwad की जगह कप्तानी कप्तानी
ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई के लिए बहुत जरुरी है लेकिन खुदा न खास्ता अगर वो चोटिल होते है तो उनकी कमी को पूरा करना चेन्नई की टीम के लिए अभी संभव नहीं है क्योंकि वो ही इस सीजन भी उनके सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है और ज्यादातर रन भी वो अकेले ही बना रहे है. लेकिन अगर वो चोटिल होकर कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर होते है तो उनकी जगह पर रविंद्र जडेजा को कप्तान बनाया जा सकता है.
जडेजा पहले भी कर चुके हैं कप्तानी
चेन्नई की टीम ने इस सीजन के लिए किसी को भी उपकप्तान नियुक्त नहीं किया है लेकिन अगर उनको जरुरत पड़ती है तो उनकी जगह पर जडेजा एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते है. जडेजा इसके पहले साल 2022 में भी चेन्नई की कप्तानी कर चुके है लेकिन बीच सीजन उन्होंने नतीजे न आने के कारण कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन बैकअप के रूप में वो कप्तानी संभाल सकते है.
नए खिलाड़ियों को जिम्मेदारी देना चाहते हैं धोनी
चेन्नई की टीम में उनके अलावा कोई ऐसा परफ़ॉर्मर नहीं है अभी जिसे ये जिम्मेदारी दी जा सकती है. एमएस धोनी ने पहले ही कप्तानी छोड़ दी थी इसलिए उनकी वो फिर से ये जिम्मेदारी नहीं लेते हुए दिख सकते है. वो नए खिलाड़ियों को इस रोल में तैयार करना चाहते है जिसके कारण वो कप्तानी नहीं करेंगे.
आईपीएल 2025 में सीएसके ने की ख़राब शुरुआत
आईपीएल 2025 की टीम की शुरुआत काफी ख़राब हुई है. चेन्नई की टीम ने इस सीजन अभी तक 3 मुकाबले खेल लिए है जिसमें एक मैच में जीत मिली है जबकि बाकी अन्य दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अगर चेन्नई की टीम को इस सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो उन्हें जल्द ही अपने कॉम्बिनेशन की तलाश करनी पड़ेगी.
Also Read: आईपीएल 2025 में कहर ढा रहा काव्या मारन का खोटा सिक्का, नीलामी से मात्र 30 लाख में उठाया