Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. 22 मार्च से शुरू होने वाले IPL 2025 के संस्करण में राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ राजीव गाँधी स्टेडियम में खेलेगी. 23 मार्च को IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के पहले मुकाबले से पहले ही टीम के कप्तान संजू सैमसन और स्टार खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल चोटिल हो गए है.
जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि अगर ये दोनों स्टार खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शुरू होने से पहले तक फिट नहीं हो पाते है तो उनकी जगह पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम मैनेजमेंट इस युवा खिलाड़ी को कप्तान के रूप में नियुक्त कर सकती है.
संजू सैमसन का हाल ही में हुआ ऑपरेशन
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) इंग्लैंड टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में उंगिलयों में चोट लग गई थी. जिसके बाद संजू सैमसन का हाल ही में ऑपरेशन हुआ है. ऐसे में अब संजू कुछ दिनों में रिहैब करना शुरू करेंगे. ऐसे में अगर संजू सैमसन आईपीएल 2025 (IPL 2025) के संस्करण के शुरू होने से पहले फिट नहीं हो पाते है तो यह राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है.
यशस्वी जायसवाल भी हुए चोटिल
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सेलेक्टर्स ने नॉन ट्रेवलिंग रिज़र्व के तौर पर शामिल किया था लेकिन अब यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की एंकल में इंजरी हो गई है. जिसके बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि यशस्वी जायसवाल भी आईपीएल 2025 के सीजन के शुरूआती मुकाबलो से बाहर हो सकते है.
रियान पराग बन सकते है राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान!
टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2024 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले रियान पराग को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले रिटेन किया था. रियान पराग ने अब तक आईपीएल क्रिकेट में खेले सभी मुकाबले राजस्थान रॉयल्स के लिए ही खेले है. ऐसे में माना जा रहा है कि रियान पराग अब राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान बन सकते है.