Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टीम इंडिया से हुई सरफ़राज़ खान की छुट्टी, तो इस टीम के लिए बिखरेंगे जलवा

Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan: भारतीय टीम के अगले महीने इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसके लिए टीम का ऐलान हो चुका है। हालांकि इस टीम में बीसीसीआई ने टेस्ट के धांसू बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को मौका नहीं दिया है, जिससे फैंस काफी निराश हैं। सरफराज को टीम से बाहर करने का कोई कारण भी नजर नहीं आ रहा है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ एक पारी में 150 रनों की आक्रामक पारी खेलने वाले खिलाड़ी को बोर्ड ने इस सीरीज में मौका क्यों नहीं दिया इसका कोई जवाब तो नहीं लेकिन सरफराज (Sarfaraz Khan) अब इस टीम में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। टीम इंडिया (Team India) से छुट्टी होने के बाद अब वह इस टीम से खेलते दिखाई देंगे।

टीम इंडिया से Sarfaraz Khan की हुई छुट्टी

Sarfaraz Khan

भारतीय टीम को 20 जून से इंग्लैंड के साथ पांच मैचो की टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है। साथ ही टेस्ट के नए कप्तान के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) के नाम की भी घोषणा हो चुकी है।  हालांकि इस स्क्वाड में टेस्ट के शानदार बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का नाम शामिल नहीं है।

बीसीसीआई (BCCI) ने सरफराज खान  की टीम इंडिया से छुट्टी कर दी है। सरफराज को टीम में जगह न मिलने का कोई वैध कारण नहीं  है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उन्हें टीम में शामिल किया गया था लेकिन उसमें उन्हें बेंच पर ही बैठना पड़ा था। उससे पहले न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ एक पारी में सरफराज ने 150 रनों की शानदार पारी खेली थी।

इस टीम के लिए बिखरेंगे जलवा

भले ही सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं मिली है, लेकिन अब वह किसी और टीम से खेते हुए दिखाई देंगे। दरअसल सरफराज खान इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं। इसके आलावा टी20 मुंबई लीग में भी सरफराज खान खेलते दिखाई देंगे।

टी20 मुंबई लीग में वह आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब्स के आइकन प्लेयर के रूप में खेलते नजर आएंगे।इंडिया ए की टीम को इंग्लैंड लायंस के साथ 30 मई से अनाधिकारिक टेस्ट खेलना है तो वहीं टी20 मुबंई लीग का आरंभ 6 जून से 12 जून तक खेला जाएगा। इन मैचों में सरफराज अपने बल्ले का जादू बिखेरते दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें: जो 17 सालों से नहीं हुआ, हार्दिक को करना होगा वहीं काम, नहीं तो टूट जाएगा MI के IPL जीतने का सपना

6 टेस्ट- 1 शतक, 3 अर्धशतक

सरफराज खान के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में धमाकेदार एंट्री की थी। सरफराज ने अपने डेब्यू मैच से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। सरफराज ने अभी तक केवल 6 मैच ही खेले हैं जिनमें उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं। जिनमें उसका सर्वोत्तम स्कोर 150 रनों का है। सरफराज ने 11 टेस्ट पारियों में 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं।

Sarfaraz Khan का क्रिकेट करियर

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अभी तक केवल टेस्ट फॉर्मेट में ही डेब्यू किया है। इसके अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया है। सरफराज ने 54 फर्स्ट क्लास मैच में 65.61 की औसत से 4593 रन बनाए हैं।  वहीं लिस्ट ए क्रिकेट की बात की जाए तो उन्होंने 37 मैच में 34.94 की औसत से 629 रन बनाए हैं साथ ही 96 टी20 मैच में 1188 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के फाइनल मैच को लेकर BCCI ने उठाया बड़ा कदम, समापन के दिन भारतीय आर्मी को दिया जाएगा विशेष सम्मान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!