चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर अभी भी संयम बरकरार है।
क्योंकि, आईसीसी का अभी भी अंतिम फैसला नहीं आया है कि, चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल खेला जाएगा यह पाकिस्तान की मेजबानी में ही खेला जाएगा। लेकिन आज हम बात करेंगे कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में किन 15 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
Champions Trophy 2025 में 3 युवा गेंदबाजों को मिल सकता है मौका
बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड में कुछ युवा पेसर को मौका मिल सकता है। क्योंकि, टीम में बुमराह के अलावा अर्शदीप सिंह, मयंक यादव और हर्षित राणा को मौका मिल सकता है।
यह तीनों गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी में चुने जाने के लिए बड़े दावेदार माने जा रहें हैं। जिसके चलते जसप्रीत बुमराह के अलावा इन युवस पेसरों के ऊपर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी। मयंक यादव और हर्षित राणा ने अभी वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।
शमी-संजू और सिराज को नहीं मिल सकती है जगह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के स्क्वाड में दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका नहीं मिल सकता है। क्योंकि, शमी काफी लंबे समाय से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलें हैं। जिसके चलते उन्हें मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।
जबकि इसके अलावा मोहम्मद सिराज का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन ओवरऑल कुछ अच्छा नहीं रहा था। जिसके चलते इस बार सिराज को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को एक बार फिर बोर्ड नज़रअंदाज कर सकती है।
कुछ इस प्रकार हो सकती है Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, मयंक यादव और अर्शदीप सिंह।