भारतीय क्रिकेट टीम को आने वाले समय में लगातार क्रिकेट खेलना है और प्लेयर्स को बहुत ही कम आराम मिलने वाला है. टीम इंडिया फिलहाल श्रीलंका में मौजूद है और वे टी-20 श्रृंखला खेलने में व्यस्त हैं और इसके बाद उन्हें आगे भी लगातार क्रिकेट खेलना है.
इसी कड़ी में टीम इंडिया को अपने घर पर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और इस श्रृंखला में एक फौजी जवान के बेटे की वापसी हो सकती है, जबकि CSK और RCB से किसी भी खिलाड़ी को मौका नहीं दिया गया है.
CSK और RCB के एक भी खिलाड़ी को मौका नहीं
दरअसल, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चेन्नई और बेंगलुरु के किसी भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया जा सकता है. इस टीम में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को भी जगह नहीं मिल पाएगी क्योंकि हो सकता है कि वे अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए टीम मैनेजमेंट से छुट्टी मांगे.
मोहम्मद सिराज के ख़राब फॉर्म को देखते हुए उन्हें भी बाहर किया जा सकता है, जबकि चेन्नई के रविंद्र जडेजा को भी मौका मिलना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि भविष्य को ध्यान में रखते हुए अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया जा सकता है क्योंकि ये दोनों ही खिलाड़ी पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. दोनों ने अपनी उपयोगिता गेंद और बल्ले के साथ साबित की है और ऐसे में उन्हें मौका दिया जा सकता है.
फौजी के बेटे की होगी वापसी
बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के पिता सेना के जवान थे और कारगिल युद्ध में उन्होंने हिस्सा लिया था. ऐसे में जुरेल की बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी हो सकती है. जुरेल ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
दरअसल, जुरेल को हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में मौका दिया गया था लेकिन उसके बाद उन्हें ड्राप कर दिया गया था कर अब सितम्बर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज और अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में उनकी वापसी तय मानी जा रही है.
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार.