If Team India includes these 3 players in Border-Gavaskar in time, then it will win the series 4-1.

टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्ट में मिली जीत के बाद टीम इंडिया (Team India) को दूसरे टेस्ट मैच में हार मिली है। जिसके बाद टीम इंडिया की जमकर आलोचना हो रही है। बता दें कि, दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।

जिसके चलते अब टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के पॉइंट्स के पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। हालांकि, अभी भी टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज को 4-1 से जीत सकती है। अगर टीम इन 3 खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल कर ले।

अगर इन तीन खिलाड़ियों को मिला मौका तो Team India जीत सकती है सीरीज

अगर इन 3 खिलाड़ियों को वक्त रहते बॉर्डर-गावस्कर में टीम इंडिया कर ले शामिल, तो 4-1 से जीत जायेगी सीरीज 1

1. मोहम्मद शमी

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के चलते बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं चुने गए। लेकिन अगर तीसरे टेस्ट मैच से पहले शमी फिट हो जाते हैं तो उन्हें टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया जा सकता है।

अगर शमी टीम के साथ जुड़ते हैं तो भारतीय टीम की गेंदबाजी लाइनअप मजबूत हो जाएगी और टीम इंडिया अगले तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हरा सकती है। शमी के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 12 मैचों में 44 विकेट हैं।

2. चेतेश्वर पुजारा

जबकि इस लिस्ट में दूसर नंबर पर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतश्वर पुजारा हैं। पुजारा को साल 2023 जून से ही टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है। लेकिन अभी भी पुजारा शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने रणजी ट्रॉफी में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं।

जिसके चलते अगर पुजारा को अगले 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम में जोड़ा जाता है तो भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को इस टेस्ट सीरीज में 4-1 से हरा सकती है। पुजारा के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 11 मैचों में 47 की औसत से 993 रन हैं।

3. मुकेश कुमार

जबकि इसके अलावा तीसरा नाम युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच अभ्यास मुकाबला खेला गया था। जिसमें मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी की थी और महज 2 मैचों में ही 16 की औसत से 11 विकेट झटके थे। जिसके चलते अगर मुकेश कुमार को भी टीम इंडिया में शामिल किया जाता है तो भारतीय टीम की प्लेइंग 11 और भी मजबूत बन सकती है।

Also Read: अख्तर-मयंक को भूल जाइए, पाकिस्तान को मिला खतरनाक तेज गेंदबाज, 160kmph स्पीड से करता हर बॉल, अब सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेगा मुकाबले