Border Gavasker: टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका के साथ चार मैचों की टी20 सीरीज खेल रहा है जिसमें भारत ने तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज 2-1 से बढ़त बना ली है। इस सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए दोनों टीमों का ऐलान हो चुका है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज भारत के लिए WTC के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण है। अगर इस सीरीज में इन दो खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला तो यह उनके करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज हो सकती है। आईए जानते हैं कौन है वो दो खिलाड़ी-
Rahul-Sarfaraz पर आखिरी टेस्ट का खतरा
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में भारत को अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देना होगा। बता दें अभी हाल ही में हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से क्लीन स्विप कर दिया था। जिसके बाद से भारत फॉर्म में वापसी की कोशिश कर रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में सेलेक्टर्स ने फॉर्म में ना रहने के बावजूद केएल राहुल (KL Rahul) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को मौका दिया है।
अगर दोनों खिलाड़ी इस सीरीज में अपनी फॉर्म में नहीं आते हैं और अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो यह उनके करियर का आखिरी टेस्ट सीरीज हो सकती है। दोनों खिलाड़ी लगातार मौका मिलने के बाद भी फ्लॉप हो रहे हैं।
फ्लॉप रहे राहुल और सरफराज
केएल राहुल (KL Rahul) को पिछले काफी समय से टीम में लगातार मौका मिल रहा है लेकिन उसके बावजूद वह फॉर्म में नहीं आ पा रहे हैं। केएल लगातार टीम और सेलेक्टर्स को निराश कर रहे हैं। उन्होंने पिछले मुकाबलों में 4 & 10, 0 & 12, 68, 16 & 22, 37 & 57, 0 और 31 रनों की पारियां खेली हैं।
वहीं अगर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की बात की जाए तो सरफराज को उनके आक्रामक बल्लेबाजी अंदाज और बड़ी पारियों के कारण टीम इंडिया में जनवरी 2024 में डेब्यू मिला था। उन्होंने उस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन भी किया था। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सरफराज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। इस सीरीज में सरफराज ने 0 & 1, 11 & 9 रनों की पारियां खेली हैं, जिससे सेलेक्टर्स बेहद निराश हैं।
यह भी पढ़ें: सरफराज के भाई को मौका, तो अर्जुन तेंदुलकर का भी डेब्यू, अफगानिस्तान टी20 सीरीज खेलेगी ये कच्ची 15 सदस्यीय टीम इंडिया