If the final match of Champions Trophy is tied, then the winner will be decided like this

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और इसका आखिरी मुकाबला 9 मार्च को खेला जायेगा. इस चैंपियंस ट्रॉफी लगभग 8 सालों के बाद वापस आ रही है. पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इंग्लैंड में साल 2017 में हुआ था.

अब 8 सालों के बाद इसका आयोजन पाकिस्तान और दुबई में किया जायेगा. सभी 7 टीमों के मैच मैच पाकिस्तान में होंगे जबकि भारत के मैच दुबई में होंगे, क्योंकि भारतीय टीम ने सुरक्षा की वजह से पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था जिसको देखते हुए उनके मैच दुबई शिफ्ट कर दिए गए थे.

पाकिस्तान में होने जा रहा है Champions Trophy का आयोजन

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला हुआ टाई, तो इस तरह होगा विजेता का फैसला 1

क्रिकेट में हमने कई बार ऐसा देखा है जब मुकाबला टाई हो जाता है तो फिर उसका विजेता चुनने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है लेकिन इस चैंपियंस ट्रॉफी में इस नियम को लाया गया है जिससे आसानी से विजेता का पता चल सकेगा. चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को खेला जाना है.

हालंकि इसका फाइनल टीम के आधार पर तय होगा. अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुँचती है, तब फाइनल दुबई में खेला जायेगा जबकि अगर टीम इंडिया फाइनल में नहीं जाती है तो फाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जायेगा. पाकिस्तान में लम्बे अरसे के बाद कोई आईसीसी टूर्नामैंट का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए पाकिस्तान में जोरो शोरो से तैयारी की जा रही है.

वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में हुआ था बवाल

वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में मुकाबला टाई हो गया था जिसके बाद सुपर ओवर से नतीजा निकालने की कोशिश की गयी थी लेकिन सुपर ओवर भी टाई हो गया था और बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड की टीम को विजेता घोषित कर दिया गया था जिसके बाद इस नियम के ऊपर काफी बवाल हुआ था और उस नियम को हटाने की मांग हो रही थी लेकिन अब इस रूल को हटाया जा चुका है.

जब तक नतीजा नहीं, तब तक होगा सुपर ओवर

दरअसल आईसीसी ने इस नियम में थोड़ा सा बदलाव करते हुए अब ये नियम कर दिया है कि अब अगर मैच टाई हो जाता है तो सुपर ओवर कराया जायेगा और अगर पहले सुपर ओवर में नतीजा नहीं आता है तो तब तक सुपर ओवर कराया जायेगा जब तक कि मैच का नतीजा न निकल जाए. साल 2024 में इंडिया और अफ़ग़ानिस्तान के बीच एक मैच में दो सुपर ओवर हुए थे तब जाकर नतीजा निकला था.

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी के टीम इंडिया स्क्वाड में हो रहा बदलाव, राहुल-सुंदर-शमी की हो रही छुट्टी, ये खिलाड़ियों की होगी नई एंट्री