आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) के रूप में कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला जा चुका है और इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) मुकाबले में शानदार शुरुआत की और अंत में पारी थोड़ी लड़खड़ाई जरूर थी। लेकिन इसके बाद भी स्कोर 200 के पार हो गया। पंजाब ने इस मुकाबले में 4 विकेटों के नुकसान पर 201 रन बनाए हैं।
इस मुकाबले में जब कोलकाता की टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो एक ओवर के खेल के बाद ही मैच में बारिश का आगमन हुआ और खेल रुक गया। अब सभी समर्थक यह सोच रहे हैं कि, अगर बारिश की वजह से मुकाबला नहीं हो पाया तो फिर कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) मैच के बाद अंक तालिका मे किस टीम का फायदा होगा।
बारिश की वजह से रुका KKR vs PBKS मैच का खेल

ईडन गार्डन के मैदान में खेले जा रहे कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) मुकाबले में दूसरी पारी में बारिश ने दखल दे दिया है और इसी वजह से खेल रुक गया है। अब अगर निर्धारित समय तक बारिश नहीं रुकी तो मैच रद्द हो जाएगा और दोनों ही टीमों के बीच 1-1 अंक वितरित कर दिए जाएंगे। अगर अंपायर्स को लगेगा कि, मुकाबले को आयोजित किया जा सकता है तो फिर डकवर्थ लुईस नियम के तहत खेल को आगे बढ़ाया जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) मुकाबले का फैसला 10 बजकर 35 मिनट के बाद लिया जाएगा।
इस टीम को होगा फायदा
अगर कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) मुकाबले को बारिश की वजह से जारी नहीं किया जाता है तो फिर दोनों ही टीमों के बीच 1-1 अंक बाँट दिए जाएंगे और ऐसे में इसका सीधा फायदा पंजाब किंग्स की टीम को होगा। पंजाब की टीम इस वक्त अंकतालिका के 5 वें स्थान पर है और एक अंक मिलने के बाद 11 अंकों के साथ टीम चौथे स्थान पर पहुँच जाएगी। वहीं कोलकाता की टीम की बात करें तो टीम 7 अंकों के साथ अंक तालिका के सातवें स्थान पर ही रहेगी।
इसे भी पढ़ें – बड़ा हादसा होते-होते टला, जान बचाते भागे Nehal Wadhera, Prabhsimran Singh के शॉट ने कर दिया था काम तमाम, वीडियो वायरल