KKR vs RCB: आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 22 मार्च को खेला जायेगा. हालाँकि इस मैच के पूरे होने के आसार नहीं है, अगर ये मैच किसी कारणवश पूरा नहीं होता है तो इस अनोखे तरीके से विजेता का फैसला किया जायेगा। केकेआर और आरसीबी के मैच में दोनों टीमें जीत के साथ अपने सफर की शुरुआत करना चाहेंगी लेकिन किसी टीम की जीतना अभी मुश्किल दिख रहा है.
बारिश के चलते रद्द हो सकता हैं मैच
कोलकता में इस समय बारिश का खतरा मंडरा रहा है. 22 मार्च को कोलकता में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के चलते मैच होना मुश्किल लग रहा है. मौसम विभाग के अनुसार मैच के समय काफी ज्यादा बारिश के चांस है, इसलिए मैच होने के चांस काफी कम है. अगर बारिश की वजह से मैच नहीं होता है तो ये मैच रद्द हो जायेगा और दोनों टीमों को एक एक पॉइंट मिल सकता है.
बारिश बनेगी विनर
कोलकता में अगर बारिश हो जाती है तो कोई टीम नहीं जीतेगी बल्कि बारिश विजेता बनेगी. बारिश का खलल पड़ने पर न सिर्फ मैच प्रभावित होगा बल्कि आगे के लिए पॉइंट्स टेबल में काफी दिलचस्प हो जायेगा.
आरसीबी का रिकॉर्ड केकेआर के सामने हैं काफी ख़राब
केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबले काफी टक्कर के होते है. पिछले सीजन भी जब दोनों टीमें कोलकता में भिड़ी थी तो कोलकता ने आखिरी गेंद में जीत दर्ज की थी. उस मैच में केकेआर ने रोमांचक मुकाबले में 1 रन से जीत दर्ज की थी. केकेआर का रिकॉर्ड आरसीबी के खिलाफ काफी अच्छा है. आरसीबी की टीम को पिछले 8 मुकाबलों में 6 मैच में हार मिली है जबकि 2 मैचों में जीत दर्ज की है.
आमने सामने में कैसे हैं आंकड़े
वहीँ अगर दोनों टीमों का आमना सामना देखें, तो उन्होंने आपस में 31 मुकाबले खेले है जिसमें केकेआर ने 20 मैचों में जीत दर्ज की है और 11 मैच में आरसीबी की टीम को जीत मिली है. आरसीबी और केकेआर के आमने सामने के नतीजों में भले ही केकेआर का रिकॉर्ड अच्छा है लेकिन दोनों टीमों के मैच काफी टक्करी के होते है.