Posted inक्रिकेट न्यूज़

‘सुपर ओवर’ पर भी नहीं निकला नतीजा, तो अब ऐसे निकलेगा मैच का परिणाम, BCCI ने किया बड़ा ऐलान

If the result is not out even after the 'Super Over', then this is how the result of the match will be decided, BCCI made a big announcement

BCCI: आईपीएल 2025 का आगाज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकता नाईट राइडर्स के बीच हो गया है. पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकता नाईट राइडर्स को बैंगलोर की टीम ने धूल चटा दी है. इस मैच में पहले क्रुणाल पांड्या ने अपनी स्पिन गेंदबाजी का जोहर दिखाते हुए विकेट लिये और बाद में कोहली और साल्ट की जोड़ी ने केकेआर के गेंदबाजों की धुलाई करते हुए मैच जीता दिया.

हालाँकि ये मैच तो आरसीबी की टीम जीत गयी है लेकिन बहुत से मैच ऐसे होते है जो टाई हो जाते है और उसमें नतीजा सुपर ओवर के चलते निकाला जाता है लेकिन अब तो सुपर ओवर भी टाई होने लगे है इसलिए बीसीसीआई (BCCI) ने एक नया नियम निकाला है जिसमें अगर सुपर ओवर के बाद सुपर भी टाई हो जायेगा तो इस तरह से नतीजा निकाला जायेगा.

लगातार सुपर ओवर टाई होने पर पॉइंट होंगे स्पिल्ट

'सुपर ओवर' पर भी नहीं निकला नतीजा, तो अब ऐसे निकलेगा मैच का परिणाम, BCCI ने किया बड़ा ऐलान 1

आपको बता दें, कि टी20 क्रिकेट में मैच अक्सर टाई हो जाते है और अब तो एक बार नहीं कभी कभी तो दो दो बार सुपर ओवर टाई हो जाते है, इसलिए बीसीसीआई ने इससे बचने के लिए एक नया नियम निकाला है. जिसके तहत मैच में एक घंटे तक ही सुपर ओवर कराने की टाइम लिमिट दी गयी है और अगर एक घण्टे तक चले सुपर ओवर में नतीजा नहीं आता है तो मैच को टाई माना जायेगा और पॉइंट्स दोनों टीमों में स्प्लिट कर दिए जायेंगे.

अंपायर ले सकते हैं सुपर ओवर का समय बढ़ाने का निर्णय

हालाँकि ये सुपर ओवर की लिमिट का निर्णय अंपायर के हाथों में रहेगा अगर कोई बड़ा मैच टाई हो जाता है और सुपर ओवर की तय समय सीमा के अंदर नतीजा नहीं निकलता है तो अंपायर उस समय सीमा को बढ़ा भी सकते है. इसी सुपर ओवर के चक्कर में न्यूज़ीलैंड के हाथों से वर्ल्ड कप छीन गया था. हालाँकि तब सिर्फ एक ही सुपर ओवर का नियम होता था और उसके बाद अगर सुपर ओवर टाई हो जाता था तो फिर बाउंड्री काउंट से नतीजा निकाला जाता था.

1 घंटे तक खेला जा सकेगा सुपर ओवर

लेकिन अब बीसीसीआई ने पहले ये पहल की थी कि सुपर ओवर तब तक खेला जायेगा जब तक की नतीजा न आ जाए. लेकिन अबबीसीसीआई ने सुपर ओवर में समय सीमा तय कर दी है.

Also Read: चहल का घर बर्बाद करने के बाद इस क्रिकेटर पर धनश्री की नजर, इसकी भी हड़प सकती करोड़ों की प्रोपर्टी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!