If the semifinal match is cancelled due to rain then the result of the match will be like this, this team will be considered the winner

India vs Australia Champions Trophy 2025 Semifinal: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले समाप्त हो चुके हैं और अब इसके नॉक आउट मुकाबलों की शुरुआत होने जा रही है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला नॉक आउट मैच यानी पहला सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को खेला जाएगा।

वहीं इसका दूसरा सेमीफाइनल मैच 5 मार्च को खेला जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर इसके सेमीफाइनल मैचों में बारिश होती है और बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो किसे जीत मिल सकती है।

इन टीमों ने बनाई है सेमीफाइनल में जगह

2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैचों के रद्द होने पर किसका फायदा होगा के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि इसका पहला सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को इंडिया व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच 5 मार्च को गद्दाफी स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। यह दोनों मैच दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा।

इन टीमों को होगा फायदा

बता दें कि आईसीसी ने सिर्फ पहले सेमीफाइनल मैच के लिए कोई रिज़र्व डे नहीं रखा है। यानी अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो नेट रन रेट के हिसाब से फैसला निकलेगा। लेकिन दूसरे सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। यानी बारिश के कारण पहले दिन मैच नहीं हो पाने की वजह से वापस अगले दिन मैच हो सकता है।

नेट रन रेट से होगा फैसला

team india

जैसा कि अब आप जान चुके हैं कि पहले सेमीफाइनल मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। तो इस मैच में विनर का फैसला नेट रन रेट के हिसाब से किया जाएगा। यानी जिस भी टीम का नेट रन रेट ज्यादा है वह चैंपियन बन जाएगी। इस समय भारत का नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया से काफी ज्यादा है। ऐसे में वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

इस चैंपियंस ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप स्टेज के अपने 3 में से 1 मैच में जीत दर्ज की थी। वहीं बाकि के दो मैच बेनतीजा रहे थे। इस वजह से उनके अंक 4 हैं और उनका नेट रन रेट +0.475 का हैं। वहीं भारत ने अपने तीनो मैच जीते हैं, जिस वजह से उसके 6 अंक है। इस समय इंडिया का नेट रन रेट +0.715 का है।

यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले से रोहित शर्मा बाहर! इस वजह से नहीं खेलेंगे मैच, ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी