Posted inक्रिकेट न्यूज़

पहली गेंद पर गिरा विकेट तो दूसरा बल्लेबाज भी होगा आउट, IPL के बीच टी20 क्रिकेट में आया नया नियम

If the wicket falls on the first ball then the second batsman will also be out, a new rule came in T20 cricket during IPL

IPL: टी20 क्रिकेट गेंदबाजों का काल माना जाता है और इसमें गेंदबाजों की जमकर पिटाई होती है जिसके बाद गेंदबाज भी कहने लगे है कि अगर ऐसी ही पिच और नियम रखने है तो हमारी जगह पर बोलिंग मशीन को खड़ा कर दो. ऐसे में आईपीएल (IPL) में जब सभी टीमें आसानी से 200 का आंकड़ा पर कर रही है तो इसी बीच एक ऐसा नियम लाया जा रहा है जिससे गेंदबाजों को बहुत राहत मिल सकती है.

अब अगर पहली गेंद पर कोई गेंदबाज विकेट लेता है तो उसके साथ नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज भी आउट हो जायेगा तो चलिए जानते हैं कि क्या है ये अजीबो गरीब नियम और कहाँ लागू किया जा रहा है ये नियम?

पहली गेंद पर विकेट गिरने पर आउट होगा नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज

पहली गेंद पर गिरा विकेट तो दूसरा बल्लेबाज भी होगा आउट, IPL के बीच टी20 क्रिकेट में आया नया नियम 1

दरअसल दुनिया में इस समय टी20 लीग की भरमार है और हर जगह पर क्रिकेट के कुछ नए नए नियम भी लागू किये जाते है ताकि गेंद और बल्ले के बीच सामंजस्य बिठाया जा सकें. ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश टी20 लीग में 6 ओवरों के पॉवरप्ले की जगह पर सिर्फ 4 ओवरों का पॉवरप्ले होता है जबकि 2 ओवर का पॉवरप्ले बल्लेबाजी वाली टीम कभी भी ले सकती है ऐसे ही कैरिबियन प्रीमियर लीग की तरफ से इस नियम को जारी किया गया है.

बताते चलें कि सीपीएल ने अपने आधिकारिक एक्स अकॉउंट से पोस्ट किया है कि अगर अब पहली गेंद पर विकेट गिरता है तो सिर्फ स्ट्राइकर बल्लेबाज ही नहीं बल्कि नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज भी आउट हो जायेगा.

सीपीएल ने किया है अप्रैल फूल के मौके पर प्रैंक

हालाँकि ये नियम किसी के समझ में नहीं आया, क्योंकि नॉन स्ट्राइकर खिलाड़ी की तो कोई गलती ही नहीं है फिर वो कैसे आउट होगा। लेकिन उनके इसी पोस्ट में इस बात का जवाब छुपा हुआ था. दरअसल कल पूरी दुनिया में अप्रैल फूल डे मनाया जा रहा था. इसी के चलते सीपीएल ने भी अपने अकॉउंट से ऐसा प्रैंक किया था जिससे सभी का सिर चक्र गया था.

उन्होंने इस पोस्ट के नीच कैप्शन लिखने के बाद हैशटैग अप्रैल फूल का भी इस्तेमाल किया था जिसके बाद लोगों को पता चला कि ये अप्रैल फूल के तहत ये पोस्ट किया गया है. सीपीएल की शुरुआत अगस्त में होनी है.

Also Read: बस्ती में रहने वाले इस शख्स ने Dream 11 पर जीते 2 करोड़ रुपये, सिर्फ 1 रात में तय किया मजदूरी से करोड़पति बनने का सफर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!