If these 2 Indian players do not retire after the Champions Trophy, then they will never get a chance in Team India again.

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. जिसमें कई खिलाड़ियों की टीम में जगह पर सवाल है. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के अनुसार होने वाला है.

जिसमें पाकिस्तान सहित बाकी सभी टीमों के मैच पाकिस्तान में होंगे और भारतीय टीम के मैच दुबई में होंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जायेगा. तो चलिए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद किन दो खिलाड़ियों को संन्यास लेना पड़ सकता है.

Champions Trophy रोहित का हो सकता हैं आखिरी टूर्नामेंट

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं लिया संन्यास, तो फिर कभी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका 1

आपको बता दें, कि इसमें सबसे पहला नाम भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का हो सकता है. रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म में चल रहे है. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने ख़राब फॉर्म की वजह से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मैच से खुद को टीम से ड्राप कर लिया था.

रोहित की खराब फॉर्म बरक़रार

उनका बल्ला इस समय बिल्कुल खामोश है जिसकी वजह से वो इस समय रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए भी राजी हो गए है ताकि फॉर्म में वापसी हो सकें लेकिन आपको बता दें, कि सेलेक्टर्स ने पहले ही रोहित शर्मा को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ही बता दिया था कि वो अब उनको आगे टीम में खेलते हुए नहीं देखते है जिसकी वजह से ये टूर्नामेंट उनका आखिरी हो सकता है.

रविंद्र जडेजा के लिए ये हो सकता हैं आखिरी मौका

उनकी उम्र और फिटनेस भी ऐसी नहीं है कि वो अगले कुछ साल तक अच्छे फॉर्म मेर खेल सकें और 2027 का वर्ल्ड कप में हिस्सा ले सकें. इसलिए यही चैंपियंस ट्रॉफी उनका आखिर टूर्नामेंट साबित हो सकता है. वहीँ रविंद्र जडेजा के लिए भी ये आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है. रविंद्र जडेजा की वाइट बॉल फॉर्मेट में गेम अब डिप कर रहा है और अब नए खिलाड़ी भी आ रहे है तो जडेजा के लिए ये आखिरी मौका हो सकता है.

Also Read: टीम इंडिया पर बोझ बनता जा रहा ये भारतीय खिलाड़ी, फिर भी चयनकर्ताओं ने आँख में पट्टी बांधकर दे दी चैंपियंस ट्रॉफी में जगह