Champions Trophy

Champions Trophy: भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से ठीक पहले इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज खेलना है। इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो चुका है। लेकिन जो खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं चल पाएंगे उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किया जा सकता है। इंग्लैंड बनाम भारत सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों पर बीसीसीआई की खास नजर रहेगी। अगर इस सीरीज में नाकाम या फेल रहे तो चैंपियंस ट्रॉफी में इनके लिए मुश्किल हो सकती है। तो आईए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी जिन्हें इंग्लैंड सीरीज में रहना होगा चौकन्ना-

इंग्लैंड सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

केएल राहुल

Kl Rahul

इंग्लैंड सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को स्क्वाड में चुना गया है। केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खराब फॉर्म के बाद भी टीम में मौका दिया गया है। लेकिन अगर राहुल इस सीरीज में रन बनाने में नाकाम रहते हैं तो उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल हो जाएगा। राहुल वैसे भी बहुत समय से फ्लॉप चल रहे हैं लेकिन उसके बावजूद उन्हें सीरीज में मौका दिया गया है। इस सीरीज में फ्लॉप होने के बाद  राहुल को टीम से ड्रॉप किया जा सकता है।

मोहम्मद शमी

इंग्लैंड सीरीज में मोहम्मद शमी पर भी मैनेजमेंट की नजर रहेगी। उनकी फिटनेस और प्रदर्शन पर बीसीसीआई की नजर रहेगी। अगर मोहम्मद शमी इंग्लैंड सीरीज में प्रदर्शन करने में नाकाम रहते हैं या उनकी फिटनेस में कोई भी समस्या आती है तो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किया जा सकता है। दरअसल शमी काफी लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। जिसके बाद फैंस और बोर्ड दोनों की नजरें उन पर होंगी। शमी अपनी सर्जरी के बाद अब जाकर पूरी तरह फिट हुए हैं। वह वनडे वर्ल्ड के बाद से अब जाकर कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे हैं।

अक्षर पटेल

ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे दोनों सीरीज में मौका दिया है। साथ ही अक्षर को टी20 में टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है। जिसके बाद से उन पर ज्यादा नजर रखी जाएगी। अक्षर को लगातार 3 सीरीज खेलना है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20, वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना है। लेकिन अगर अक्षर इंग्लैंड सीरीज में अपना सौ प्रतिशत देने में नाकाम हो जाते हैं तो उन्हें चैंपियस ट्रॉफी से बाहर का रास्ता दिखाय जा सकतै है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टी20 सीरीज में सिर्फ पानी पिलाते रह जायेंगे ये 4 खिलाड़ी, कोच गंभीर नहीं देने वाले एक भी मौका