IPL: 22 मार्च से शुरु हो रहे इस आईपीएल (IPL) सीजन बीसीसीआई की खास नजर रहेगी। दरअसल आईपीएल के बाद एशिया कप होने वाला है जिसमें आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टी20 टीम में मौका दिया जा सकता है।
जिस युवा खिलाड़ी का यह आईपीएल (IPL) सीजन अच्छा जाएगा उसे एशिया कप के टीम इंडिया की टिकट मिल सकती है। बता दें टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। जिस कारण बीसीसीआई (BCCI) और चयनकर्ता की लीग पर पैनी नजर रहेगी। IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले 4 खिलाड़ी को बीसीसीआई एशिया कप टीम में मौका दे सकती है।
इन 4 खिलाड़ियों के पास है एशिया कप टीम में जगह बनाने का मौका
ऋतुराज गायकवाड़
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का यह आईपीएल सीजन अगर शानदार जाता है तो उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते हैं। दरअसल ऋतुराज फिरहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह आखिरी बार पिछले साल जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे। जब से गौतम गंभीर गंभीर टीम के हेड कोच बने हैं गायकवाड़ को टीम में एंट्री नहीं मिली है लेकिन अगर वह आईपीएल में प्रदर्शन करने में कामयाब हो जाते हैं तो गंभीर उन्हें एशिया कप के टीम में जगह दे सकते हैं।
ईशान किशन
गायकवाड़ के बाद अगला नाम विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का आता है। अगर ईशान इस सीजन प्रदर्शन करने में कामयाब हो जाते हैं तो उनके लिए भी टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते हैं। बता दें ईशान पिछले काफी लंबे वक्त से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। उन्हें आखिरी बार नवंबर 2023 में टीम के लिए खेलते हुए देखा गया था।
रजत पाटीदार
वहीं इस लिस्ट में अगला नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान रजत पाटीदार का नाम है। अगर रजत पाटीदार का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें टी20 फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है। कोच गंभीर उन्हें सीधा एशिया कप की टीम में मौका दे सकते हैं।
बता दें पाटीदार ने अभी तक टी20 फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है। पाटीदार ने हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पाटीदार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी थी।
रवि बिश्नोई
अगर रवि बिश्नोई की बात की जाए तो वह फिलहाल टी20 टीम संग बने हुए हैं। वह पहले से ही टी20 टीम का हिस्सा हैं लेकिन उसके बाद भी एशिया कप के लिए टीम में उनकी जगह पक्की नही है क्योंकि कोच गौतम गंभीर कुलदीप यादव जैसे सीनियर स्पिनर को टीम में मौका दे सकते हैं। ऐसे में अगर बिश्नोई आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो एशिया कप में टीम में उनकी जगह पक्की हो सकती है।
यह भी पढ़ें: KKR के खिलाफ मुकाबले के लिए RCB की प्लेइंग इलेवन फाइनल, इस विदेशी खिलाड़ी का डेब्यू, लिविंगस्टोन बाहर