चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): इंग्लैंड और इंडिया के बीच इन दिनों वनडे सीरीज खेली जा रही है. ये सीरीज 3 मैचों की है, जिसमें टीम इंडिया अभी 2-0 से आगे चल रही है. सीरीज का तीसरा मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा.
इस सीरीज के तुरंत बाद चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) खेली जानी है, जिस लिहाज से दोनों टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम हो जाती है. अगर सीरीज के आखिरी मैच में ये दोनों खिलाड़ी नहीं चलते है तो इनको चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किया जा सकता है.
राहुल का फ्लॉप प्रदर्शन लगातार जारी
आपको बता दें, कि चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में बदलाव करने की आखिर तारीख 12 फरवरी है और उसके बाद कोई भी टीम तब ही अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकती है जब उनका कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाये. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को टीम लगातार मौका दे रही है लेकिन वो उसको भुनाने में सफल नहीं हो पा रहे है. वो लगातार उन मौकों को जाया कर रहे है. अगर इस मैच में भी ऐसा होता है तो उनको टीम से ड्राप किया जा सकता है. राहुल ने इस सीरीज के दो मैचों में अभी तक सिर्फ 6 की आउट से 12 रन बनाये है.
Champions Trophy में ऋषभ को मिल सकता है मौका
वहीँ अगर उनकी पिछली 5 वनडे पारियां देखें तो उन्होंने लगभग 13 की औसत से 64 रन बनाये है. राहुल अगर इस मैच में अच्छा नहीं कर पाते है तो उनकी जगह पर बांये हाथ के ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में मौका दिया जा सकता है. ऋषभ लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज है और वो गंभीर की स्कीम में भी फिट बैठते है, क्योंकि वो टीम में राइट और लेफ्ट हैंड के बल्लेबाजों का कॉम्बिनेशन बनाकर चलते है.
शमी पर भी गिर सकती है गाज
वहीँ टीम इंडिया में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी अभी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए है और वो उनकी गेंदबाजी में देखने को भी मिल रहा है. वो लगातार अपने कोटे के ओवर फेंकने में सफल नहीं हो पा रहे है और वो विकेट लेने में भी सफल नहीं हो रहे है और अगर वो आखिर मैच में भी ऐसा ही प्रदर्शन दिखाते है तो उनकी जगह पर मोहम्मद सिराज को मौका दिया जा सकता है.