If this 15-member B team of India had also played the Asia Cup, it would have become the champion

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023): भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों एशिया कप खेलने के लिए श्रीलंका गई हुई है. जिसमें टीम इंडिया (Team India) ने अब तक कुल 2 मुकाबले खेल लिए हैं. पहला मुकाबला टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेला था जो बारिश के वजह से पूरा नहीं खेला जा सका था और इसी वजह से उस मुकाबले को रद्द करना पड़ा था.

तो वहीं टीम इंडिया ने एशिया कप में अपना दूसरा मुकाबला नेपाल के खिलाफ 4 सितंबर को खेला था और उस मुकाबले में भी बारिश ने काफी ज्यादा बधाएं डाली थी लेकिन DLS मेथड से भारत ने उस मुकाबले को काफी आसानी से 10 विकेट से अपने नाम कर एशिया कप के सुपर-4 में क्वालीफाई कर लिया था.

Advertisment
Advertisment

हालांकि, आपको बता दें इस बार एशिया कप में अगर टीम इंडिया के जगह B टीम इंडिया भी जाती तो एशिया कप का खिताब हासिल कर लेती.

भारत की B टीम भी जीत सकती है एशिया कप

 If this 15-member B team of India had also played the Asia Cup, it would have become the champion

एशिया कप 2023 में शामिल टीमों के प्रदर्शन को देखकर लगता है कि अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसाई (BCCI) एशिया कप (Asia Cup) में टीम इंडिया की B टीम को भेजती तो टीम इंडिया (Team India) की B टीम भी काफी आसानी से एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लेती.

इतना ही नहीं टीम इंडिया की B टीम पाकिस्तान को भी काफी आसानी से धुल चटाने की क्षमता रखती है. आगे इस लेख में हम आपको टीम इंडिया के 15 सदस्यीय B टीम के बारे में बताने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसी है भारत की 15 सदस्यीय B टीम

एशिया कप 2023 में टीम इंडिया ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. भारत की मुख्य टीम काफी ज्यादा मजबूत लग रही है और इसी वजह से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस बार एशिया कप का खिताब भारत हासिल करने वाला है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार अगर एशिया कप में अगर बीसीसीआई नीचे दिए गिए 15 सदस्यीय B टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भी भेजती तो भारत एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लेती. भारत की संभावित 15 सदस्यीय B टीम इंडिया कुछ ऐसी है-

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी

भारतीय के इस B टीम के पास भले ही अनुभव की कमी नज़र आ रही है लेकिन इस टीम के पास एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का खिताब जीतने की क्षमता है. इस 15 सदस्यीय भारत की B टीम के पास प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और ये टीम पाकिस्तान की टीम को भी काफी आसानी से धुल चटाने की क्षमता रखती है.

यह भी पढ़ें-W,W,W,W,W,W….. टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने CPL में मचाया तहलका, बल्लेबाजों के स्टंप उड़ाते हुए झटक लिए 6 विकेट

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki