टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम का पिछले 2 आईसीसी टूर्नामेंट में प्रदर्शन शानदार रहा है। क्योंकि, वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) उपविजेता रही थी। जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया चैंपियन बनी। जबकि अब भारतीय टीम की नजर पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर है। क्योंकि, भारतीय टीम शानदार फॉर्म में चल रही है और एक और आईसीसी ट्रॉफी जीत सकती है।
चैंपियंस ट्रॉफी जब आखिरी बार खेला गया था तब टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी और टीम को हार मिली थी। हालांकि, इस बार टीम इंडिया कोई गलती नहीं करना चाहेगी और चैंपियन बनाना चाहेगी। लेकिन अगर टीम इंडिया (Team India) को चैंपियन बनना है तो एक अनुभवी खिलाड़ी को स्क्वाड में मौका नहीं देना होगा।
Team India के लिए पनौती है यह खिलाड़ी!
पाकिस्तान की मेजबानी में फरवरी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाना है। अगर टीम इंडिया (Team India) को पाकिस्तान की सरजमीं पर अपनी नाक नहीं कटानी है तो टीम में एक अनुभवी खिलाड़ी को मौका नहीं देना होगा। दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहें हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिली जीत के बाद भारतीय फैंस का मानना है कि, टीम इंडिया के लिए केएल राहुल बहुत बड़े पनौती हैं और जब भी यह खिलाड़ी आईसीसी टूर्नामेंट में रहेगा भारत नहीं जीत पाएगा। जबकि कुछ फैंस ने कुछ पोस्ट भी शेयर किए थे। जो की केएल राहुल को पनौती साबित कर रहा है।
इस वजह से राहुल रहें हैं पनौती!
बता दें कि, केएल राहुल का डेब्यू टीम इंडिया के लिए साल 2014 में हुआ था। इसके बाद से राहुल का बतौर बल्लेबाज प्रदर्शन शानदार रहा है। हालांकि, बेहतरीन प्रदर्शन के चलते राहुल को काई आईसीसी टूर्नामेंट में मौका दिया गया। लेकिन राहुल ने जिन-जिन आईसीसी टूर्नामेंट में खेला वह टूर्नमेंट भारत कभी नहीं जीत पाया।
जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में राहुल को मौका नहीं। लेकिन यह टूर्नामेंट भारत ने जीत लिया। जिसके बाद राहुल को टीम इंडिया के लिए पनौती माना जाने लगा। इस लिए कुछ फैंस का मानना है कि, अगर राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी में मौका नहीं मिलता है तो भारत एक बार फिर से चैंपियन बन सकती है।