India vs England T20 Series: मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के कई स्टार खिलाड़ी आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे हैं, जिस वजह से उनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की ओर से खेलते दिखाई दे पाना मुश्किल लग रहा है। हालांकि अगर कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड के साथ होने जा रही सीरीज में अच्छा कर देते हैं तो उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है। तो आइए एक ऐसे ही गेंदबाज के बारे में जानते हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जगह बना सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी को दिखाना होगा दम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्लेइंग 11 में अपनी जगह पक्की करने के लिए जिस भारतीय गेंदबाज को इंग्लैंड सीरीज में कमाल करना होगा उनमें सबसे पहला नाम मोहम्मद सिराज का है। मालूम हो कि सिराज का हालिया समय में प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है, जिस वजह से उन्हें सबसे पहले इंग्लैंड टी20 सीरीज में अपनी गेंदों का जादू दिखाना होगा तब जाकर वह इंग्लैंड वनडे सीरीज की प्लेइंग 11 का हिस्सा बनेंगे और फिर चैंपियंस ट्रॉफी की प्लेइंग 11 में शामिल होंगे।
सिराज को पार करने होगी कई पड़ाव
मोहम्मद सिराज ने अपने अंतिम 3 वनडे मैचों में सिर्फ 3 विकेट और अंतिम 10 टेस्ट पारियों में 20 विकेट लिए हैं, जोकि उम्मीद से काफी खराब प्रदर्शन है। इसके अलावा खबर आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की प्लेइंग 11 में अपनी जगह बनाने के लिए इस समय मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह भी रेस में हैं। ऐसे में अगर सिराज चाहते हैं कि उन्हें मौका मिले तो उन्हें अर्शदीप से अच्छा करना होगा। बता दें कि इंग्लैंड सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होने जा रही है।
22 जनवरी से होगी इंग्लैंड सीरीज की शुरुआत
इग्लैंड और भारत के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की शुरुआत 22 जनवरी से होगी। वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होगी। ऐसे में देखना होगा कि इस दौरान कौन खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करेगा। बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और इंडियन टीम अपना पहला मैच 20 तारीख को खेलेगी।
यह भी पढ़ें: भारत के सबसे बड़े दुश्मन के मुरीद हुए दिनेश कार्तिक, रोहित नहीं, इसे बताया सर्वश्रेष्ठ कप्तान