Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनके लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) एक अग्निपरीक्षा है। यानी अगर वह यहां फैल हुए तो हमेशा के लिए टीम से बाहर हो जाएंगे।
आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में विकेट चटकाने में कामयाब नहीं रहा तो हमेशा के लिए टीम से बाहर कर दिया जाएगा। इसके बाद वह संन्यास का ऐलान कर सकता है।
इस गेंदबाज को चटकाने होंगे विकेट
दरअसल, हम जिस गेंदबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) हैं। मालूम हो कि शमी ने कुछ समय पहले ही इंजरी से रिकवरी करके टीम इंडिया में वापसी की है और वापसी के बाद से उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। साथ ही वह 34 साल के हो गए हैं।
ऐसे में अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में वह अपनी गेंदों से कहर नहीं ढा सके तो उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है। इसके बाद वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। ज्ञात हो कि शमी के नाम वनडे में इस समय 197 विकेट दर्ज हैं।
197 विकेट ले चुके हैं मोहम्मद शमी
बता दें कि मोहम्मद शमी ने अब तक भारत के लिए 103 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 102 पारियों में उन्होंने 197 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 5.57 की इकॉनमी से रन दिए हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 57 रन देकर 7 विकेट रहा है, जोकि वर्ल्ड कप 2023 में आया था। शमी ने ओवरऑल लिस्ट ए क्रिकेट में 259 विकेट लिए हैं। वहीं ओवरऑल अपने क्रिकेट करियर में वह 800 से अधिक विकेट ले चुके हैं।
800 से अधिक विकेट ले चुके हैं मोहम्मद शमी
34 वर्षीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अब तक भारत के लिए कुल 192 मैच खेले हैं, जिसकी 249 पारियों में उन्होंने 453 विकेट लिए हैं। उन्होंने इस दौरान टेस्ट में 229, वनडे में 197 और टी20 में 27 विकेट लिया है। शमी ने फर्स्ट क्लास में 89 मैचों में 339, लिस्ट ए के 137 मैचों में 259 और टी20 के 167 मैचों में 204 विकेट लेने का कारनामा किया है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय खिलाड़ियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, BCCI ने WAGs को लेकर किया बड़ा ऐलान