IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) कई भारतीय खिलाड़ियों के क्रिकेट करियर के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि अगर इस टूर्नामेंट में फ्लॉप हुआ तो शायद आगे भारतीय टीम के लिए कभी भी खेलता दिखाई नहीं देगा।
इस खिलाड़ी को करना होगा आईपीएल में परफॉर्म
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं। रोहित बीते काफी समय से लगातार टेस्ट में फ्लॉप हो रहे हैं और आईपीएल के बाद टीम इंडिया को अगली सीरीज टेस्ट सीरीज ही खेलनी है। ऐसे में अगर आईपीएल में वह फ्लॉप रहते हैं। तो उन्हें टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें संन्यास का ऐलान करना पड़ेगा।
हिटमैन रोहित शर्मा ने अपने अंतिम 10 टेस्ट पारियों में महज एक बार 50 रन का आंकड़ा पार किया है। लास्ट टेस्ट सीरीज में वह सिर्फ एक भी बार 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सके थे।
37 साल हो गई है उम्र
बता दें कि इस समय रोहित शर्मा की उम्र वैसे भी 37 साल है और अगर वह लगातार परफॉर्म नहीं करेंगे तो टीम से जल्द ड्रॉप कर दिए जाएंगे। इसके बाद उन्हें संन्यास ही लेना पड़ेगा। आईपीएल 2025 उनके आगे के क्रिकेट करियर के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है। ऐसे में देखना होगा कि वह कैसा प्रदर्शन करेंगे।
कुछ ऐसा है रोहित का क्रिकेट करियर
37 वर्षीय हिटमैन रोहित शर्मा ने आईपीएल में अब तक कुल 6628 रन बनाए हैं। रोहित ने 257 मैचों की 252 पारियों में 29.72 की औसत और 131.14 की स्ट्राइक रेट के साथ यह कारनामा किया है। इस दौरान उन्होंने दो शतक और 43 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कुल 19700 रन बनाए हैं। हिटमैन ने नया कारनामा 499 मैचों की 532 पारियों में 49 शतक 108 अर्धशतक के साथ किया है।