Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले होने वाला इंग्लैंड सीरीज कई खिलाड़ियों के लिए कई मायने में चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट है। इस सीरीज में जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेगा उसे ही चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट मिलेगा।

साथ ही कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनका बल्ला अगर इंग्लैंड सीरीज में नहीं चला तो उन्हें इसके बाद संन्यास का ऐलान भी करना पड़ सकता है। तो आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी जिसके लिए इंग्लैंड सीरीज में प्रदर्शन करना है जरूरी-

IND vs ENG के आधार पर मिलेगी Champions Trophy में एंट्री

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को अपनी ही घर में इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलना है, जिसके लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। खिलाड़ियों को इस सीरीज में अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होगा क्योंकि खिलाड़ियों को उनके इस सीरीज के प्रदर्शन के आधार पर ही चैंपियंस ट्रॉफी की टिकट मिल सकती है। हालांकि सीरीज में दिग्गज खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आराम भी दिया जाएगा। लेकिन जो खिलाड़ी सीरीज का हिस्सा होंगे उन्हें इसमें अपनी छाप छोड़नी होगी।

इंग्लैंड सीरीज में रहे फ्लॉप तो कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

Ravindra Jadeja

बता दें खबर आ रही है कि अगर स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा होंगे तो उन्हें उस सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से ही प्रदर्शन करना होगा। तभी उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिलेगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं  होता हो तो उन्होंने संभावना जताई जा रही है कि रविंद्र जडेजा इस सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। 36 साल के जडेजा ने पहले ही टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है।

2023 में खेला था आखिरी वनडे मैच

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पिछले काफी समय से वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को ही खेला था उसके बाद से उन्होंने कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है। जिसमें वह केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए थे, उसमें उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी।

यह भी पढ़ें: चयनकर्ता अगरकर इस दिन कर रहे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ये 15 खिलाड़ियों को जगह मिलना लगभग तय