चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए टीम इंडिया की तैयारियां पूरी हो चुकी है और उनकी प्लेइंग इलेवन भी लगभग पक्की लग रही है. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों का भविष्य उसी पर टिका हुआ है और अगर उसमें वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते है तो उनका पत्ता हमेशा के लिए टीम से कट सकता है. ऐसे ही एक खिलाड़ी है जिसे लगातार मौके दिए जा रहे है लेकिन वो अगर चैंपियंस ट्रॉफी में भी फ्लॉप रहता है तो उसे ड्राप किया जा सकता है.
केएल राहुल पर कप्तान और कोच का भरोसा कायम
आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल है. राहुल को टीम मैनेजमेंट और कप्तान लगातार बैक कर रहे है लेकिन राहुल उन भरोसे पर खरे नहीं उतर पा रहे है. राहुल के पास जिस तरह से टैलेंट है वो उसको अपने खेल में नहीं दर्शा पा रहे है. राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था.
उन्होंने सिर्फ एक मैच में 40 रन बनाये थे उसके अलावा वो लगातार कम स्कोर पर ही आउट हो रहे थे लेकिन इसके बाद भी टीम मैनेजमेंट और कप्तान का भरोसा उनेक ऊपर पूरी तरह से बरक़रार है और वो चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में ख़राब प्रदर्शन के बाद भी प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए दिख सकते है.
Champions Trophy के ओपनिंग मैच में खेलेंगे राहुल
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ मिली सीरीज जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि वो और टीम मैनेजमेंट उनके प्रदर्शन से खुश है जिसकी वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में ऋषभ पंत के ऊपर तरजीह दी जाएगी. राहुल का ये फ्लॉप शो लम्बे समय से जारी है वो अगर किसी टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी करते है तो उस फॉर्म को बरक़रार नहीं रख पाते है यही वजह है कि उनकी टीम इंडिया में जगह को लेकर अभी भी सवाल उठाते है जबकि उनको डेब्यू किये हुए एक दशक पूरा हो चुका है.
राहुल के पास खुद को साबित करने का आखिरी मौका
राहुल के ऊपर कप्तानों का भरोसा लगातार कायम रहता है. उनके डेब्यू से आज तक सिर्फ कप्तान बदले है लेकिन उनका भरोसा कभी भी राहुल के ऊपर से उठा नहीं है लेकिन ये उनके लिए आखिरी मौका हो सकता है अगर वो इसमें नहीं चलते है तो फिर उन्हें टीम से ड्राप किया जा सकता है और वो उम्र के जिस दोराहे पर है उसके बाद उनकी वापसी काफी मुश्किल हो सकती है इसलिए राहुल के लिए ये चैंपियंस ट्रॉफी करो या मरो वाली है.
Also Read: वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 ODI के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, मयंक यादव-ऋतुराज की वापसी