England: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 280 रनों से मात दी. बांग्लादेश को पहले मुकाबले में मात देने के बाद टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच में खेला जाएगा.
इसी बीच एक भारतीय खिलाड़ी ने टीम इंडिया (Team India) के लिए न मिलने वाले मौके से परेशान होकर अब इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने का फैसला कर लिया है. यह भारतीय खिलाड़ी जल्द ही इंग्लैंड (England) में जाकर अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने जा रहा है.
फ़तेह सिंह ने नॉर्थहैम्पटनशायर के साथ साइन किया कॉन्ट्रैक्ट
फ़तेह सिंह (Fateh Singh) सीज़न की अंतिम विटैलिटी काउंटी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के लिए ऋण पर नॉर्थम्पटनशायर में शामिल हो गए हैं। 20 वर्षीय गेंदबाज जिन्होंने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कोई मुकाबला नहीं किया है. फ़तेह सिंह ने 28 विकेट लेने के साथ दूसरी प्लेइंग XI के चैम्पियनशिप में टॉप 3 गेंदबाजों में शामिल किया है.
Fateh Singh Joins Northamptonshire on loan for the final Vitality County Championship fixture of the season.#BigBillionDaysLeaked #YuvrajSingh #MSDhoni #IPLRetention #TriptiDimri #ShakibAlHasan #TimDavid #ECB pic.twitter.com/76LSU5AsqM
— anand jha (@anandjha999936) September 26, 2024
फतेह सिंह ने इंग्लैंड के लिए ही खेला है अंडर 19 क्रिकेट
20 वर्षीय गेंदबाज फतेह सिंह (Fateh Singh) ने इंग्लैंड के लिए अंडर 19 क्रिकेट भी खेला है. अंडर 19 क्रिकेट में खेलते हुए इंग्लैंड के लिए फतेह सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया है. फ़तेह सिंह ने वोस्टरशायर के खेलते हुए रॉयल लंदन कप में 24 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 15 विकेट हासिल किए थे. फ़तेह सिंह ने इस दौरान डरहम (Durham) के खिलाफ खेले अपने डेब्यू मुकाबले में 5 विकेट झटकने के साथ बल्ले से भी 60 रन बनाए थे.
फतेह सिंह के घरेलू क्रिकेट में आंकड़े है कुछ इस प्रकार
भारतीय मूल के तेज गेंदबाज फ़तेह सिंह (Fateh Singh) ने अब तक इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में 20 मुकाबले खेले है. इन 20 मुकाबलो में फ़तेह सिंह ने 24 विकेट हासिल किए है वहीं बल्ले इस दौरान फतेह सिंह ने 119 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. फ़तेह सिंह ने इस दौरान घरेलू क्रिकेट में एक अर्धशतकीय पारी भी खेली है.
अगर घरेलू क्रिकेट में फ़तेह सिंह (Fateh Sibgh) इस तरह का प्रदर्शन करना कायम रखते है तो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड उन्हें आने वाले समय में इंग्लैंड (England) के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का भी मौका दे सकती है.