Team India: पिछले कई सालों में ऐसा देखने को मिला है जब भारतीय टीम (Team India) में मौका ना मिलने के कारण खिलाड़ी ने अपने मुल्क को छोड़ दूसरे देश का रुख किया है। उन खिलाड़ियों की लिस्ट अब लंबी होती जा रही है। भारत में कई बार ऐसा हुआ है जब लंबे समय तक टीम में मौका ना मिलने के कारण खिलाड़ियों ने भारत को छोड़ अमेरिका जैसे देश से खेलने का फैसला किया है।
आज हम ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में बात करने वाले हैं, जिसे अगर अगले 6 महीने तक टीम इंडिया में मौका नहीं मिला तो वह भारत छोड़ इस देश का दामन थाम सकता है।
Team India में नहीं मिला मौका तो इस देश से खेल सकते हैं Ishan
भारतीय टीम (Team India) के होनहार और प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) पिछले काफी लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। ईशान ऐसे खिलाड़ी हैं जो आखिरी गेंद में मैच बदले की क्षमता रखते हैं लेकिन बीसीसीआई उन्हें पिछले काफी लंबे समय से नजरअंदाज कर रही है।
जिससे निराश होकर ईशान भारत को छोड़ अमेरिका से खेलने का फैसला कर सकते हैं। ऐसी खबरें पहले भी आ चुकी हैं, ईशान को लेकर यह खबर आ रही है कि वह अमेरिका के लिए खेल सकते हैं। बता दें ईशान आखिरी बार साल 2023 में खेल नजर आए थे।
घरेलू क्रिकेट में ईशान ने की वापसी
बता दें ईशान किशन ने अब घरेलू क्रिकेट में वापसी कर ली है। उन्हें घरेलू क्रिकेट ना खेलने के कारण टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था और घरेलू क्रिकेट खेलकर टीम में वापसी का रास्ता बनाने को कहा जा रहा था।
जिसके बाद ईशान घरेलू में खेलते नजर आ रहे हैं, ईशान उसमें अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ईशान ने पिछले साल के अंत में विजय हजारे ट्रॉफी में शतक जड़ा था उसके बाद अब वह रणजी ट्रॉफी में खेलते दिखाई दे रहे हैं।
कुछ ऐसा रहा ईशान का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
26 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की बात की जाए तो उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में केवल 61 मुकाबले ही खेले हैं। उन्होंने 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिनमें उन्होंने वनडे में 42.40 की औसत से 933 रन बनाए हैं। टी20 में उन्होंने 25.67 की औसत से 796 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फैंस को बड़ा झटका, 100 टेस्ट खेलने वाले बल्लेबाज ने 36 की उम्र में किया संन्यास का ऐलान