Team India Squad For South Africa Test Series: भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 14 तारीख से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है, जिसके लिए बीसीसीआई ने कुछ दिन पहले ही अपने स्क्वाड का ऐलान किया। इस स्क्वाड में बोर्ड ने एक से बढ़कर एक खिलाड़ी को मौका दिया है।
मगर इसमें एक खिलाड़ी ऐसा भी शामिल है, जिसके लिए यह सीरीज काफी ज्यादा अहम है, क्योंकि अगर वह इस सीरीज में फ्लॉप होता है तो शायद बीसीसीआई उसे आगे इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट खेलने का वापस से मौका नहीं देगी। तो आइए जानते हैं, किस-किस खिलाड़ी को मिला है स्क्वाड में मौका और वो खिलाड़ी कौन है, जिसके लिए साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना सबसे अहम् है।
इन-इन खिलाड़ियों को मिला है स्क्वाड में मौका
उस पार्टिकुलर खिलाड़ी के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए की साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को मौका दिया है और इन खिलाड़ियों को लीड करेंगे शुभमन गिल व ऋषभ पंत। बोर्ड ने पंत को उपकप्तान और गिल को कप्तान पद की जिम्मेदारी सौंपी है।
टीम इंडिया के स्क्वाड में गिल और पंत के अलावा यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप को मौका मिला है। मगर यह सीरीज जिसके लिए सबसे ज्यादा अहम है वो हैं साई सुदर्शन (Sai Sudharsan)।
साई सुदर्शन के लिए है आखिरी मौका

दरअसल, बीसीसीआई ने साई सुदर्शन को बिना ज्यादा डोमेस्टिक प्रदर्शन के बाद भी इंडियन टेस्ट टीम (Team India) में मौका दिया है और अभी तक वह उस मौके को जस्टिफाई नहीं कर सके हैं। पांच मैचों की 9 पारियों में उनके बल्ले से महज 273 रन निकले हैं। उन्होंने इस दौरान 30.33 की औसत और 45.42 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। उन्होंने 87 के बेस्ट स्कोर के साथ दो अर्धशतक जड़ा है, जोकि उनके पोटेंशिअल और बाहर बैठे खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी है।
ये खिलाड़ी अभी भी बैठे हैं बाहर
साईं सुदर्शन के टीम (Team India) में होने की वजह से इस समय कई अन्य बेहतरीन खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बन पाने का मौका नहीं मिल पा रहा है। उनमें से दो सबसे बड़े नाम रजत पाटीदार और ऋतुराज गायकवाड़ हैं। बता दें कि यह दोनों खिलाड़ी काफी लंबे अरसे से रेड बॉल क्रिकेट में कमाल करते चले आ रहे हैं।
मगर टीम में फिट नहीं बैठने की वजह से उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है। लेकिन अगर ऐसा ही चलता रहा तो बीसीसीआई बहुत जल्द बड़ा फैसला ले सकती है और हमें नंबर तीन साईं सुदर्शन के जगह कोई नया खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकता है। बताते चलें कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर से 18 नवंबर जबकि दूसरा 22 नवंबर से 26 नवंबर तक खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप।
FAQs
साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज की शुरुआत कब होगी?
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान, दो फ्लॉप खिलाड़ियों को BCCI ने सौंपी जिम्मेदारी