Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी को शुरु होने में अब केवल कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। वहीं कल भारत अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

टीम में खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर जगह दी गई है। हालांकि टीम में कुछ खिलाड़ियों की कमी भी खल रही है। अगर ये खिलाड़ी टीम का हिस्सा होता तो भारत को चैंपियंस ट्रॉफी बनने से कोई नहीं रोक पाता।

Champions Trophy में खलेगी बुमराह की कमी

Jasprit Bumrah

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारत अपने अभियान की शुरुआत कल से करेगा। टीम मैदान में तो उतरेगी लेकिन टीम को अपने स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कमी जरूर महसूस होगी।

बुमराह के बिना भारतीय टीम का इस बड़े टूर्नामेंट में उतरना काफी मुश्किल होगा। बुमराह भारत के मैच विनर खिसाड़ी हैं। जब भी टीम को जरूरत होती है बुमराह उस समय टीम को विकेट निकालकर देते हैं। दरअसल जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं।

Champions Trophy से पहले बाहर हुए बुमराह

बता दें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। चोटिल होने के कारण उन्हें टीम से बाहर रखा गया है। बता दें बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे उसके बाद उन्हें पूरी तरह से फिट होने में समय लग रहा है। जिस कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हैं।

भारत को बनाता 12 साल बाद चैंपियन

भारत ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का खिताब साल 2013 में अपने नाम किया था। 2013 में भारत मे इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था।

उसके बाद भारत साल 2017 में टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान में हार गई थी लेकिन अब 12 साल बाद भारत एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बनने के लिए तैयार है।

अगर बुमराह टीम का हिस्सा होते तो भारत के लिए यह टूर्नामेंट अपने नाम करना काफी आसान होता लेकिन दुर्भाग्य से बुमराह अब चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। बता दें बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे। उन्होंने 8 मैच में 15 विकेट चटकाए थे।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 ODI के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, मयंक यादव-ऋतुराज की वापसी