संजू सैमसन (Sanju Samson): भारतीय क्रिकेट में एक ऐसा खिलाड़ी है, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अच्छा प्रदर्शन करता है लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है. दरअसल, ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) हैं.
संजू को टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए बहुत ही कम मौके मिलते हैं लेकिन जब उन्हें मौके मिले तो वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. हालाँकि, संजू आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हैं लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में फ्लॉप हो जाते हैं.
श्रीलंका के खिलाफ Sanju Samson का निराशाजनक प्रदर्शन
भारत ने हाल ही में श्रीलंका का दौरा किया था और इस दौरे पर 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी. यहाँ पर सैमसन (Sanju Samson) को पहले मैच में मौका नहीं मिला लेकिन उन्हें दूसरे और अंतिम मैच में मौका मिला लेकिन वे कुछ खास नहीं कर सके.
संजू दूसरे मैच में पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए, जबकि तीसरे मैच में भी 4 गेंदों पर वे अपना खाता भी नहीं कोहल सके थे. ऐसे में उनके अंदर जो प्रतिभा है, वे उसके साथ न्याय नहीं कर रहे हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में आते ही फ्लॉप हो जाते हैं.
IPL में चलता है Sanju Samson का बल्ला
अगर आईपीएल 2024 की बात करें तो उन्होंने इस सीजन यानी 2024 में भी अपने बल्ले से खूब रन बनाये थे. इस सीजन में दमदार प्रदर्शन करते हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई थी लेकिन उन्हें किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला.
संजू (Sanju Samson) ने आईपीएल 2024 में कुल 15 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 48.27 की औसत और 153 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 531 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले थे और उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को सेमीफइनल तक पहुँचाया था.
इंटरनेशनल क्रिकेट में Sanju Samson का फ्लॉप प्रदर्शन
संजू के अगर इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो वो कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 30 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19.3 की औसत और 131 की स्ट्राइक रेट के साथ 444 रन बनाये हैं.
तो वहीं दूसरी तरफ वो आईपीएल में 30 से अधिक की औसत के साथ रन बनाते हैं और बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं. संजू ने अब तक आईपीएल में कुल 167 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 31 की औसत और 138.96 की स्ट्राइक रेट के साथ 4419 रन बनाये हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 25 अर्धशतक निकले हैं.